उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

डिग्री कालेज बिथ्याणी में ‘विश्व पटल पर हिंदी के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Listen to this article

यमकेश्वर, 18 अगस्त। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विद्यालय यमकेश्वर में हिंदी विभाग द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था विश्व पटल पर हिंदी के समक्ष चुनौतियां।

दरअसल, हिंदी को अंग्रेजी और अन्य वैश्विक भाषाओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी रही है। हिंदी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा और शोध जैसे विषयों में अंग्रेजी में कठिनाई होती है। इतना ही नहीं तकनीकी उपकरणों और साफ्टवेयर में तो हिंदी का प्रयोग नगण्य ही है। इसके अलावा पश्चमी संस्कृति का बढ़ता बुरा प्रभाव भी हिंदी साहित्य पर पड़ रहा है, जिससे युवा दिग्भ्रमित हो रहे हैं। इन मूलभूत चुनौतियों का समाधान करके हिंदी को विश्व पटल पर और अधिक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में बिथ्याणी डिग्री कालेज में विश्व पटल पर हिंदी के समक्ष चुनौतियां विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने विचारों से अवगत कराया।

आयोजित प्रतियोगिता में तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। निबंध लेखन का मूल्यांकन अंग्रेजी प्राध्यापक डॉक्टर सुनील देवराडी और वनस्पति विज्ञान प्राध्यापिका डॉ हिमानी बडोनी द्वारा किया गया। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में नैनसी तृतीय सेमेस्टर नेे प्रथम स्थान प्राप्त कियाा, जबकि द्वितीय स्थान पर प्रीति द्वितीय सेमेस्टर रहींं और पंचम सेमेस्टर की छात्रा तनुजा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button