उत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरशिक्षा
यमकेश्वर में पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिजॉर्ट में ‘रेव पार्टी’ करते 37 युवक-युवतियां पकड़े गए

यमकेश्वर, 19 अगस्त। उत्तराखंड के यमकेश्वर क्षेत्र में पौड़ी पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगा भोगपुर तल्ला स्थित एक रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 28 पुरुष और नौ महिलाओं सहित कुल 37 युवक-युवतियों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थाना लक्ष्मणझूला को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिद्वार चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में गैर राज्यों से पहुंचे कुछ युवक युवतियों के द्वारा अवैध रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल विशेष टीमों के साथ रिजॉर्ट पहुंचे तो यहां पर 28 पुरुष और नौ महिलाएं रेव पार्टी करते मिले।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
रेव पार्टियां ड्रग्स की वजह से चर्चा में रहती है. पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरिद्वार चीला नहर के पास इवाना रिजॉर्ट में गैर-राज्यों से आए कुछ युवक-युवतियां अवैध रूप से रेव पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल विशेष टीमों के साथ तत्काल रिजॉर्ट पहुंचे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 37 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
मानसून में रिजॉर्ट संचालन पर रोक
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने पहली जुलाई से मानसून व बरसात के मौसम को देखते हुए थाना क्षेत्र के सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग स्थलों को बंद करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इस रिजॉर्ट को मालिक प्रशांत द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियां
पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही रिजॉर्ट मालिक प्रशांत के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य अवैध रूप से संचालित हो रहे रिजॉर्ट और कैंपिंग स्थलों पर भी पुलिस की निगरानी और सख्त होने की संभावना है।