देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

उत्तराखंड के तीन विवि में एक ही दिन होंगे छात्रसंघ चुनाव, बाद में घोषित होगी तिथियां

Listen to this article

नैनीताल, 19 अगस्त। उत्तराखंड राज्य के तीनों विवि के कुलपतियों ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर तय किया कि छात्रसंघ चुनाव तीनों विश्वविद्यालयों में एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे। चुनाव की तिथि 15 से 17 सितंबर के मध्य प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के बाद घोषित की जाएगी।

मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई जिसमें एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट औश्र श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी के कुलपति प्रो. एनके जोशी शामिल हुए। बैठक में छात्रसंघ चुनाव पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों और सभी कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कराए जाएंगे। शांतिपूर्ण, पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुनिश्चित करना विश्वविद्यालयों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बैठक के निर्णय के अनुसार अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडल्यू) को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

कॉलेज स्तर पर होने वाले चुनाव में सभी प्राचार्यों को लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। निदेशक उच्च शिक्षा के स्तर से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा कि गई है कि महाविद्यालयों में चुनाव के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। तीनों कुलपतियों ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शैक्षणिक वातावरण की गरिमा बनाए रखते हुए जिम्मेदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करें।

छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित नहीं हुई तो होगा आंदोलन
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के छात्र नेताओं ने जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि बुधवार को तिथि घोषित नहीं होती है तो वह विवि परिसर में प्रदर्शन करेंगे। छात्रनेता अभिषेक कुमार ने बताया पूर्व में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मुलाकात कर 20 अगस्त तक तिथि घोषित करने की मांग की गई थी। चेतावनी दी गई है कि यदि 20 अगस्त को तिथि घोषित नहीं हुई तो डीएसबी परिसर के साथ ही रामनगर, हल्द्वानी तथा रुद्रपुर आदि महाविद्यालयों के छात्र नेता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अशीष कबड्वाल, करन सती, तनिष्क मेहरा, देव चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button