उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड की सबसे युवा ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने सीएम धामी से की मुलाकात, इन मांगों को रखा

Listen to this article

गैरसैंण, 20 अगस्त। उत्तराखंड की सबसे युवा ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. प्रियंका नेगी मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान है. जो महज 21 साल की हैं. प्रियंका नेगी ने पहली बार ही चुनाव लड़ा था, जो निर्वाचित होकर अब सारकोट गांव की बागडोर संभाल रही हैं. वहीं, सीएम धामी से मुलाकात कर तमाम विकास कार्यों को लेकर आभार जताया तो कई मांगें भी सामने रखी.

सीएम धामी से मिलीं सबसे युवा प्रधान प्रियंका नेगी
बता दें कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा मानसून सत्र आहूत हुआ. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक गैरसैंण में मौजूद हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने मुलाकात की. प्रियंका ने भराड़ीसैंण से सारकोट के लिए सड़क की स्वीकृति और विभिन्न विकास कार्यों के लिए सीएम धामी का आभार जताया. इस दौरान प्रियंका नेगी ने गांव में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था, आंतरिक मार्गों की दुरुस्तीकरण, महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के काम, रास्तों में सोलर लाइट की व्यवस्था करने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में बाल रोग एवं महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने का अनुरोध सीएम धामी से किया.

सीएम धामी ने उचित समाधान का दिया आश्वासन
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने प्रियंका की ओर से अवगत कराई गई सभी समस्याओं का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन को सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दे दिए गए हैं. सारकोट बाकी गांवों के लिए भी आदर्श बनेगा.

सीएम धामी ने गोद लिया है सारकोट गांव
गौर हो कि सारकोट गांव भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के पास है. जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोद लिया हुआ है. जहां ग्रामीणों ने 21 साल की प्रियंका पर भरोसा जताते हुए अपना ग्राम प्रधान चुना है. ग्राम प्रधान बनने पर बीती 1 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बातचीत कर प्रियंका नेगी को बधाई दी थी.

सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान हैं प्रियंका
प्रियंका नेगी सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनीं हैं. प्रियंकानेगी का गांव सारकोट चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के पास है. प्रियंका से पहले उनके पिता भी दो बार ग्राम प्रधान रह चुके हैं. इस बार सारकोट की सीट महिला के लिए आरक्षित थी. जिसमें प्रियंका नेगी बतौर प्रधान प्रत्याशी मैदान में उतरीं और चुनाव लड़ी. जिसमें ग्रामीणों ने भी प्रियंका पर पूरा भरोसा जताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button