देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

बैंक क्लर्क की 10 हजार वैकेंसी में आवेदन का एक और मौका, आगे बढ़ गई लास्ट डेट

Listen to this article

नई दिल्ली, 22 अगस्त। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी, जो अभ्यर्थी इस लास्ट डेट को आवेदन करने से चूक गए उनके लिए एक बहुत ही बढ़िया अपडेट है। आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती में फॉर्म करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी इसमें 28 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क और फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा भी इसी दिन तक रहेगी। आप फॉर्म का प्रिंट आउट 5 अगस्त तक कर सकेंगे।

आईबीपीएस क्लर्क यानी कस्टमर सर्विस एसोसिएट CRP CSA-XV भर्ती के जरिए 11 सरकारी बैंकों में 10,277 खाली पदों को भरा जाएगा। आप भी यह नौकरी ले सकते हैं। क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2025 में होनी है। जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों मेंस के लिए क्वालिफाई करेंगें। जो नवंबर में होगा।

अंडमान और निकोबार 13, आंध्र प्रदेश 367, अरुणाचल प्रदेश 22, असम 204, बिहार 308, चंडीगढ़ 63, छत्तीसगढ़ 214, दादर और नागर हवेली, दमन और दीव 35, दिल्ली 416, गोवा 87, गुजरात 753, हरियाणा 144, हिमाचल प्रदेश 114, जम्मू कश्मीर 61, झारखंड 106, कर्नाटक 1170, केरल 330, लद्दाख 5, लक्षद्वीप 7, मध्य प्रदेश 601, महाराष्ट्र 1117, मणिपुर 31, मेघालय 18, मिजोरम 28, नागालैंड 27, ओडिशा 249, पुदुचेरी 19, पंजाब 276, राजस्थान 328, सिक्किम 20, तमिलनाडु 894, तेलंगाना 261, त्रिपुरा 32, उत्तर प्रदेश 1315, उत्तराखंड 102, पश्चिम बंगाल 540

आईबीपीएस क्लर्क के लिए योग्यता
क्लर्क की सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम उम्र 28 वर्ष तक होनी चाहिए। जन्मतिथि में आयुसीमा को देखें तो आप ऐसे समझ सकते हैं। कि जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं है, वो यह फॉर्म भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और सैलरी
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के जरिए होगा। इसमें इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। वहीं चयनित होने के बाद आपको 24050-64480 रुपये तक प्रति माह सैलरी और इसके साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

कैसे भरें?
इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आपको IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होमपेज पर संबंधित भर्ती में Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद जनरेट हुए क्रेंडेंशियल्स (ईमेल और एसएमएस) के जरिए लॉगइन करें।
अब जैसे-जैसे आपसे डिटेल्स मांगी जाएंगी। सभी चीजें भरने के बाद फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, हाथ से फिल किया हुआ डेक्लेरेशन फॉर्म, संबंधित स्कैन डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क जमा करके सब्मिट कर दें।
फॉर्म सब्मिट होते ही कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button