TikTok, AliExpress चीन की वेबसाइट्स भारत में 5 साल बाद फिर हो सकती है शुरू

नई दिल्ली, 22 अगस्त। चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म TikTok की वेबसाइट भारत में 5 साल बाद दोबारा शुरू हो गई है, हालांकि ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है. दरअसल, 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर TikTok समेत कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ ही शॉपिंग वेबसाइट AliExpress से भी बैन हट गया है और ये भारत में अनब्लॉक हो गई है. वहीं, सरकारी सूत्रों का कहना है कि बैन अभी जारी है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूज़र्स के पास TikTok की वेबसाइट तो खुल रही है, लेकिन ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर नहीं दिख रहा. हालांकि टिकटॉक और उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत में ऐप की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं, सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में आ रही खबरों के विपरीत TikTok और संबंधित वेबसाइट की यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
भारत में TikTok की वेबसाइट का सिर्फ होमपेज खुल रहा है
बता दें कि टिकटॉक पर बैन जून 2020 में उस समय लगाया गया था, जब गलवान घाटी में भारत-चीन तनाव चरम पर था. भारत सरकार ने 59 मोबाइल ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बैन किया था. इस सूची में टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउज़र, यूसी न्यूज़ और कई लोकप्रिय ऐप शामिल थे. ये प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69A के तहत लगाया गया था.
टिकटॉक वेबसाइट की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब भारत-चीन रिश्तों में नरमी देखी जा रही है. हाल ही में पीएम मोदी और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात में सीमा पर शांति बनाए रखने, बॉर्डर ट्रेड खोलने और निवेश बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
वापसी की उम्मीद
हालांकि TikTok ऐप अभी तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन वेबसाइट का अचानक उपलब्ध होना यूजर्स के बीच उम्मीद जगा रहा है कि टिकटॉक प्लेटफॉर्म की भारत में दोबारा एंट्री हो सकती है. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर TikTok भारत लौटता है तो इसे पहले डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी से जुड़े सभी सवालों का समाधान करना होगा. फिलहाल यह साफ़ नहीं है कि TikTok आधिकारिक रूप से भारत में वापसी कर रहा है या नहीं. लेकिन वेबसाइट का सक्रिय होना और भारत-चीन संबंधों में गर्मजोशी ने यूजर्स के बीच TikTok रिटर्न की अटकलों को और हवा दे दी है.
क्यों लगा था बैन?
जून 2020 में भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था, जिसमें TikTok भी शामिल था. सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत यह कदम उठाया था. उस समय सरकार का कहना था कि इन ऐप्स की गतिविधियां भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ थीं. बैन की लिस्ट में TikTok के साथ Shareit, UC Browser, Kwai, Vigo Video और Clash of Kings जैसे लोकप्रिय ऐप्स भी शामिल थे.