उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
महायोगी गुरु गोरखनाथ, राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में हिंदी विभाग की बैठक आयोजित

यमकेश्वर, 25 अगस्त। सोमवार 25 अगस्त को महायोगी गुरु गोरखनाथ, राजकीय महाविद्यालय, बिथ्याणी, यमकेश्वर ब्लाक में हिंदी विभाग के द्वारा एक बैठक आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विभागीय परिषद का गठन करना था।
बैठक में महाविद्यालय में अध्यनरत तीनों सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा किया। बैठक में हिंदी विषय की विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पंचम सेमेस्टर की तनुजा को अध्यक्ष, पंचम सेमेस्टर की ही मीनाक्षी को उपाध्यक्ष, तृतीय सेमेस्टर की अनुराधा को सचिव, प्रथम सेमेस्टर की सविता को सहसचिव और प्रथम सेमेस्टर की ही प्रीति कोषाध्यक्ष चुना गया।