‘आओगे जब तुम’ की शूटिंग चल रही है उत्तराखंड में, राजपाल यादव और ओमकार कपूर हैं मुख्य भूमिका में

पौड़ी, 27 अगस्त। इन दिनों पौड़ी शहर फिल्मी रंगों से सराबोर है. यहां फीचर फिल्म ‘आओगे जब तुम’ की शूटिंग जोरशोर से चल रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव और ओमकार कपूर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को लुभाने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह कर रहे हैं. निर्देशक ने कहा कि पौड़ी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां शूटिंग होने से भविष्य में अन्य फिल्मकार भी इस ओर आकर्षित होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग से न केवल शहर की पहचान बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा.
स्थानीय कलाकारों को भी मिला है मौका
इस फिल्म में पौड़ी के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है. साथ ही कई स्थानीय लोगों को भी फिल्म के विभिन्न दृश्यों में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें एक नया अनुभव और अवसर मिला है. फिल्म के मुख्य अभिनेता ओमकार कपूर ने बताया कि वह पहले भी उत्तराखंड में शूटिंग कर चुके हैं, लेकिन पहली बार उन्हें पौड़ी आने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि पौड़ी की प्राकृतिक खूबसूरती और यहां का शांत वातावरण शूटिंग के लिए बेहद उपयुक्त है. नैनीताल और मसूरी जैसी लोकेशनों को देखने के बाद भी उन्हें पौड़ी उतना ही आकर्षक लगा. साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग उन्हें यहां पर विशेष अनुभव दे रहा है.
पौड़ी का बदलता मौसम और हिमालय की खूबसूरती प्रभावित करती है
अभिनेत्री प्रगति चौहान ने बताया कि उन्होंने डेली सोप, म्यूजिक एल्बम आदि में काम किया है, लेकिन यह उनकी पहली फिल्म है. उन्होंने कहा कि यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है और पौड़ी का बदलता मौसम, हिमालय की खूबसूरत श्रृंखला और प्राकृतिक दृश्य उन्हें बहुत आकर्षित कर रहे हैं. प्रगति ने इच्छा जताई कि भविष्य में भी वह पौड़ी में शूटिंग करना चाहेंगी और यहां की दर्शनीय स्थानों को फिल्मी दुनिया में विशेष पहचान दिलाना चाहती हैं.
निर्देशक बोले, पौड़ी में शूटिंग का अनुभव शानदार रहा
निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं और दो सप्ताह से पौड़ी के अलग-अलग स्थानों में शूटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने देहरादून में शूटिंग की थी और अब पौड़ी की खूबसूरत वादियों को अपनी फिल्म के दृश्यों में शामिल कर रहे हैं. निर्देशक ने बताया कि फिल्म में वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी, अपनी हास्य और सशक्त अदाकारी के लिए मशहूर राजपाल यादव, युवा कलाकार ओमकार कपूर और अभिनेत्री प्रगति चौहान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि पौड़ी में शूटिंग का अनुभव उनके लिए बेहद यादगार रहा. यहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया. इतना ही नहीं, जब भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शूटिंग की जरूरत पड़ी तो वहां भी बिना किसी व्यवधान के फिल्मांकन संपन्न हुआ.
पौड़ी बाजार, खिर्सू दर्शनीय स्थल : निर्देशक
निर्देशक ने कहा कि पौड़ी का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता उनकी फिल्म की कहानी को और अधिक प्रभावशाली बनाने में मदद कर रहा है. यहां की घाटियाँ, पहाड़ और खुला आसमान फिल्म के दृश्यों को जीवंत बना रहे हैं. उनका मानना है कि फिल्म में शामिल किए गए पौड़ी के लोकेशन दर्शकों को भी खूब भाएंगे. जिसमें पौड़ी का मुख्य बाजार, कंडोलिया मंदिर, कंकालेश्वर, पौड़ी का कालेज, खिर्सू आदि शामिल है.
पुष्पेंद्र सिंह ने आगे की योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि भविष्य की फिल्मों में भी वह पौड़ी की लोकेशन को जरूर शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद पौड़ी की पहचान एक फिल्म-फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में और मजबूत होगी और अन्य फिल्मकार भी यहां शूटिंग के लिए पहुंचेंगे. इस तरह की फिल्म शूटिंग से न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है, बल्कि पर्यटन को भी सीधा बढ़ावा मिलता है. जब फिल्मों में यहां की वादियाँ और लोकेशन बड़े पर्दे पर दिखेंगी तो स्वाभाविक रूप से लोग पौड़ी को घूमने और देखने के लिए आकर्षित होंगे.