देश के 36 प्रतिशत लोगों की राय में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली, 28 अगस्त। इंडिया टुडे–सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जब लोगों से यह सवाल पूछा गया कि देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है? तो सबसे ज्यादा लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिया. योगी को देशभर के 36% लोगों ने सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना है.
हालांकि जब अपने-अपने राज्यों में लोकप्रियता की बात हुई तो उसमें बड़े राज्यों में हिमंता बिस्वा सरमा और प्रेम सिंह तमांग बाजी मार गए. मूड ऑफ द नेशन कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय का निचोड़ है. इसमें देश के सभी राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच हर आयु वर्ग जाति, धर्म, लिंग वाले 54 हजार 788 लोग शामिल हुए. पिछले 24 हफ्तों में 1 लाख 52 हजार 38 लोगों से ली गई राय का विश्लेषण भी इसमें शामिल किया गया. हालांकि इन आंकड़ों में मोटे तौर पर 3 प्रतिशत और बारीक स्तर पर 5 प्रतिशत का मार्जिन एरर हो सकता है.
यह प्रश्न देश के 30 राज्यों के लोगों से पूछा गया था कि वे देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री को कौन मानते हैं? तो उनका जवाब कुछ इस तरह था.
अगस्त के सर्वे में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश 36% जबकि फरवरी के सर्वे में 35.3%, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल 12.5% और 10.6%, चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश 7.3% और 5.1%, नीतीश कुमार बिहार 4.3% और 3.4%, एमके स्टालिन तमिलनाडु 3.8% और 5.2%, पिनाराई विजयन केरल 3% और 1.6%, रेवंत रेड्डी तेलंगाना 2.8% और 2.1%, मोहन यादव मध्य प्रदेश 2.7% और 2.2%, हिमंत बिस्वा सरमा असम 2.1% और 3.4% जबकि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र अगस्त के सर्वे में 1.7% और फरवरी के सर्वे में 4% लोगों की पसंद थे।
नोट- सभी राज्यों के सभी उत्तरदाताओं से भारत के 30 मुख्यमंत्रियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए कहा गया था. ये रेटिंग देशभर के सभी उत्तरदाताओं की धारणा पर आधारित हैं. MOTN के इस सर्वेक्षण में 2,06,826 उत्तरदाताओं में से 36 प्रतिशत ने योगी आदित्यनाथ को भारत का नंबर 1 मुख्यमंत्री बताया.