इंडियन ऑयल में ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन के लिए अप्रेंटिस की भर्ती, 18 सितम्बर लास्ट डेट

नई दिल्ली, 31 अगस्त। पढ़ाई खत्म होने के बाद अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा चांस आ गया है। इंडियन ऑयल अपनी पाइपलाइन डिवीजन के लिए अप्रेंटिस की भर्ती कर रहा है। 537 पदों के लिए कंपनी ने रिक्तियां की घोषणा की है। अगर आपका सेलेक्शन हुआ तो इंडियन ऑयल में बतौर अप्रेंटिस जॉब ट्रेनिंग, काम सीखने का मौका और सर्टिफिकेट भी मिलेगा। साथ ही स्टाइपेंड भी मिलेगा। इंडियन ऑयल की इस भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है, ऑनलाइन 29 अगस्त 2025 से आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 18 सितम्बर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल अप्रेंटिस भर्ती 2025
इस भर्ती के जरिए इंडियन ऑयल अपनी अलग-अलग डिवीजन के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। देख लें किस डिवीजन में कितनी रिक्तियां हैं। ईस्टर्न रीजन पाइपलाइन (ERPL) 156, वेस्टर्न रीजन पाइपलाइन (WRPL) 152, नॉर्थन रीजन पाइपलाइन (NRPL) 97, साउथर्न रीजन पाइपलाइन (SRPL) 47, साउथ ईस्टर्न रीजन पाइपलाइन (SERPL) 85 कुल 537.
योग्यता क्या चाहिए?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा आपको जिस फील्ड में अप्रेंटिस करनी है, उसमें आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन किया हो। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए बैचलर डिग्री ग्रेजुएशन में, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए न्यूनतम 12वीं पास ग्रेजुएट से कम होना चाहिए। इसके अलावा अन्य किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है।
आयुसीमा- 18 वर्ष से 24 वर्ष। आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट।
स्टाइपेंड- नियमानुसार
ट्रेनिंग की अवधि- 12 महीने
आवेदन शुल्क- निशुल्क
आवेदन करने का लिंक- https://www.apprenticeshipindia.gov.in/
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://iocl.com/admin/img/Apprenticeships/Files/2bc151ad2d704cd7b98c1c91d698b786.pdf
अप्लाई कैसे करें?
अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्रेंटिसशिप और NATS पोर्टल पर इस अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। समझ लें कैसे-
सबसे पहले www.apprenticeshipindia.gov.in या https://nats.education.gov.in/student_register.php पोर्टल पर जाएं।
यहां अपनी ट्रेड के मुताबिक रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगइन करके IOCL पाइपलाइन्स के लिए दिए गए आवेदन के लिंक पर जाएं।
पहले चरण में अपनी बेसिक जानकारी भरें और पासवर्ड जनरेट कर लें।
इसके बाद आपको आपकी ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
दूसरे चरण में फोटो (20-50KB), हस्ताक्षर (10-30KB) में अपलोड करें।
शैक्षणिक योग्यता और मांगी गई अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।