मेरी मां का अपमान, देश की हर मां-बहन का अपमान, भावुक होकर बोले- माई के स्थान देवता-पित्तर से भी ऊपर होला

पटना, 2 सितम्बर। बिहार के दरभंगा में बीते दिनों कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गालियां दी गईं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए सजे मंच से पीएम मोदी का अपमान हुआ था. अब उस अपमान पर पीएम मोदी का दर्द छलका है. पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. उन्होंने कहा कि यह उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है.
मोदी ने दरभंगा में हाल ही में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से उनकी दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से पैदा हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है जो ‘भारत माता’ का अपमान करते हैं और ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया, “मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका दोष क्या है। उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उन्हें माफ कर भी दूं लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान करने के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। यह मेरी मां का नहीं बल्कि देश की हर मां और बहन का अपमान है। बिहार की जनता को कहना होगा कि आने वाले दिनों में वे इन पार्टियों के नेताओं को सजा देंगे।” उन्होंने कहा, “हर गली-मोहल्ले में एक ही आवाज सुनाई देनी चाहिए-हम एक मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम राजद का अत्याचार और कांग्रेस के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा, ‘मां ही तो हमारा संसार होती है… मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ…उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. खुद बिहार वालों ने भी कल्पना नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं… ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है…ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है.’
‘माई के स्थान देवता पित्तर से भी ऊपर’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक गरीब मां ऐसे ही तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है. इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है. बिहार के ही संस्कार हैं और हर बिहारी के मुंह से तो ये बात यूंही निकलती है – माई के स्थान, देवता पित्तर से भी ऊपर होला. इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए. लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया. ये बात नामदारों को पच नहीं रही है.’
राजग ने किया 4 को बिहार बंद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी ने सियासी हलचल मचा दी है। इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 4 सितम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का ऐलान किया है। मंगलवार को बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रैस वार्ता में राजग के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।