उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
गढ़वाल विश्वविद्यालय में UG और PG कोर्सेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

श्रीनगर गढ़वाल, 7 सितम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल ͪविश्वविद्यालय के परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, बीपीएड तथा एमपीएड के अतिरिक्त) में अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्त सीटों को भरने के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गया है।
समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
प्रवेश हेतु इच्छुक सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है वे 7 सितंबर (15ः00 बजे) से 11 सितंबर 2025 (23ः55 बजे) तक SAMARTH पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। बिना पंजीकरण कराये प्रवेश संभव नहीं होगा।