पहलगाम हिंसा के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान एशिया कप में होंगे आमने-सामने

स्पोर्ट्स डेस्क, 9 सितम्बर। एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले दुबई में टीम के कप्तानों का फोटोशूट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. जिसमें भारत और पाकिस्तान के कप्तानों से सीमा पार तनाव के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच होने वाले महामुकाबले के बारे में पूछा गया.
भारत आज पहला मैच UAI के खिलाफ खेलेगा
बता दें कि ये ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने एक साथ स्टेज शेयर किया हो. इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार क्रिकेट के मैदान में भी आमने सामने होंगे.
14 सितम्बर को भारत-पाक होंगे आमने-सामने
एशिया कप में भारत अपना पहले मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, उसके बाद उनका दूसरा मुकाबले 14 सितंबर को पाकिस्तान से है. जिस मैच के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछ जाने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाक में कहा कि आक्रामकता के बिना खेल खेलना संभव नहीं है.
‘आक्रामकता मैदान पर हमेशा रहती है. आक्रामकता के बिना आप खेल नहीं खेल सकते. अगर आपको जीतना है तो इसके बिना काम नहीं चल सकता, मैं कल से मैदान पर उतरने के लिए बहुत उत्साहित हूं.
सूर्यकुमार यादव, भारतीय कप्तान
‘जब तक लड़ाई मैदान पर रहेगी, वह किसी को भी आक्रामकता दिखाने से नहीं रोकेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘आपको किसी से कुछ कहने की जरूरत नहीं है. अगर कोई आक्रामक होना चाहता है, तो वो उसका फैसला है. मेरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी को कोई निर्देश नहीं है.’
सलमान आगा, पाक कप्तान
भारत की प्लेइंग-11
भारत के दृष्टिकोण में संभावित बदलावों के बारे में पूछे जाने पर, भारतीय कप्तान ने किसी भी बदलाव की जरूरत को खारिज करते हुए कहा, ‘आप मुझे क्यों परेशान कर रहे हैं? जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी है. जो चीज टूटी नहीं है उसे क्यों सुधारें? अगर किसी चीज ने हमें नतीजे दिए हैं, तो हमें उसे अलग से बदलने की क्या जरूरत है?’