हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने प्रवेश की अंतिम तिथि 14 सितम्बर तक बढ़ाई

श्रीनगर, 12 सितम्बर (ब्यूरो) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए समर्पित पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विश्वविद्यालय और उसके परिसरों में रिक्त रह गई सीटों में प्रवेश के लिए अब 14 सितम्बर तक समर्थ पोर्टल में पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके साथ ही विवि ने रिक्त सीटों की सूची भी जारी की है।
प्रवेश के लिए लॉगिन अनिवार्य
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एलएलबी, बीए एलएलबी, एलएलएम, बीएड एवं बीपीएड पाठ्यक्रमों के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, उक्त पाठ्यक्रमों से संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक यूईटी-2025 लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को 14 सितम्बर तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद अभ्यर्थी संबंधित परिसर/महाविद्यालय का चयन कर निर्धारित पंजीकरण शुल्क जमा कर सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि में लॉगिन एवं शुल्क भुगतान करना प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है।
एचएनबी गढ़वाल विवि में नवप्रवेशित छात्रों के लिए ‘दीक्षारंभ’
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में नव प्रवेशित बीएससी और बी फार्मा छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने छात्रों को विश्वविद्यालय जीवन से अवसरों का लाभ उठाकर शोध व शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने का आह्वान किया।
संकायाध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी, जबकि डीएसडब्ल्यू प्रो. ओपी गुसाईं ने छात्रों को कल्याण योजनाओं और गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। रजिस्ट्रार प्रो. राकेश के. धोडी ने अनुशासन और जिम्मेदारी पर बल दिया। प्रॉक्टर प्रो. एससी सती ने आचार संहिता और नैतिक मूल्यों पर मार्गदर्शन दिया और एनईपी समन्वयक प्रो. प्रशांत कंडारी ने शिक्षा नीति 2020 की रूपरेखा प्रस्तुत की। संवादात्मक सत्र के साथ सम्पन्न हुआ यह कार्यक्रम नए शैक्षणिक सत्र की प्रेरणादायी शुरुआत का प्रतीक बना।