खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

18 साल, 13 मुकाबले… भारत-पाक‍िस्तान की T20 जंग में रनचेज करने वाली टीम क्यों पलटती है गेम?

Listen to this article

केएस रावत। एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है. 18 साल में दोनों टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. लेकिन, एशिया कप टी20 में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा से ही क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे बड़ा रोमांच होता है. खासकर जब मुकाबला टी20 फॉर्मेट में हो तो रोमांच कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है. 18 साल में दोनों टीमों के बीच कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 9 मैच जीतकर एकतरफा पकड़ बनाई हुई है. वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं.

इस फॉर्मेट में भले ही टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ती नजर आई है. लेकिन, पिछले 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी है. इन चारों मैचों में फैन्स को भरपूर रोमांच देखने को मिला है. क्योंकि यह सभी मैच अंतिम ओवर तक गए हैं. जिसे देखते हुए यह कहना मुश्किल होगा कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान पर आसानी से जीत हासिल करेगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रहे हैं नतीजे ?
दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल 14 सितंबर 2007 को डरबन में खेला गया था. यह मैच टाई रहा था. 2007 से लेकर 2012 तक दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए जिसमें पाकिस्तान ने सिर्फ 1 और भारत ने 3 मैच जीते. पिछले 10 सालों में (2014 से लेकर 2024 तक) भारत और पाकिस्तान के बीच 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए जिसमें भारतीय टीम ने 6 और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की.

पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी… क्या करने से मिली जीत ?
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है. इन सभी मुकाबलों में से 9 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, सिर्फ 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ रन चेज पसंद है.

एशिया कप टी20 में कौन है आगे ?
एशिया कप टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच ही खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 2 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है. पहला मैच 27 फरवरी 2016 को मीरपुर में खेला गया था. जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था. दूसरा मैच दुबई में 28 अगस्त 2022 को खेला गया. यह मुकाबला भी भारतीय टीम ने 5 विकेट जीता था. वहीं, तीसरा मैच भी दुबई में 4 सितंबर 2022 खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी थी.

दुबई में किसका पलड़ा भारी ?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच देखने को मिले हैं. इस मैदान में दोनों टीमों ने 3 मैच खेले हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 2 मैच और भारत ने 1 मैच जीता है. पहला मैच 24 अक्टूबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. दूसरा मैच 28 अगस्त 2022 को एशिया कप के दौरान खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता. वहीं, तसीरा मैच 4 सितंबर 2022 को हुआ. जिसमें एक बार फिर पाकिस्तान ने 5 विकेट बाजी मार ली. यह मुकाबला भी एशिया कप के दौरान ही खेला गया था.

मैच के हजारों टिकट अभी भी नहीं बिके
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे जिससे हाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट भर गई। इसके बाद हुए सैन्य अभियान और जनता के गुस्से ने महाद्वीपीय क्रिकेट के इस सबसे ‘हाई-प्रोफाइल’ मैच की तैयारी को बहुत फीका बना दिया। मैच के हजारों टिकट अब भी उपलब्ध हैं और शुक्रवार को भारत के अभ्यास सत्र में बहुत कम दर्शक पहुंचे। मैच को लेकर पहले की तरह उत्साह भी गायब है।

‘कल के मैच के लिए बतौर BCCI सचिव हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं. हमें भरोसा है कि खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे और यह उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते. भारत को भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना भारत सरकार की नीति है. इसी वजह से हम इन मैचों से इंकार नहीं कर सकते.’
देवजीत सैकिया, सचिव BCCI

‘जब एसीसी या आईसीसी के टूर्नामेंट होते हैं तो देशों के लिए खेलना अनिवार्य हो जाता है. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा या मैच छोड़ना पड़ेगा और अंक दूसरी टीम को मिल जाएंगे. लेकिन भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता. हमने वर्षों पहले यह तय कर लिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, हम द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे.’
अनुराग ठाकुर, पूर्व खेल मंत्री

सोशल मीडिया पर अपील की जा रही हैं कि भारत इस मैच का बहिष्कार करे जिससे कोई नहीं जानता कि कितने बीसीसीआई अधिकारी रविवार को मैच देखने पहुंचेंगे, वर्ना दोनों देशों के बीच मैच के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहते थे। भारत सरकार ने बहुराष्ट्रीय टूर्नामैंटों में राष्ट्रीय टीम को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच खेलने की अनुमति दी है लेकिन द्विपक्षीय स्तर पर ऐसा नहीं होगा। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने राजनीति से जुड़े मीडिया के किसी भी सवाल को सिरे से खारिज कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button