केंद्रीय विवि में सिक्योरिटी गार्ड, सफाईकर्मी की भर्ती; 10वीं पास भी भर सकते हैं फॉर्म

नई दिल्ली, 13 सितम्बर। राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को कर्मचारियों की आवश्यक्ता है। यूनिवर्सिटी ने सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, एमटीएस सफाईवाला, डाटा एंट्री ऑपरेटर और हैंडीमेन के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट new.rgu.ac.in पर आवेदन चल रहे हैं, जो जल्द ही बंद होने वाले हैं।
डाटा एंट्री ऑपरेटर 1, एमटीएस (सफाईवाला) 26, सिक्योरिटी गार्ड 3, ड्राइवर 2, हैंडीमेन 2, कुल 34
योग्यता क्या चाहिए?- एमटीएस सफाईवाला, ड्राइवर और हैंडीमेन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। ड्राइवर, हैंडीमेन की पोस्ट पर वैलिड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की भी मांग होगी। सिक्योरिटी गार्ड के लिए 12वीं और संबंधित फील्ड में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनके पास 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन का अनुभव हो वो आवेदन कर सकते हैं।
आयुसीमा- जारी नहीं
सैलरी- 14294 रुपये से लेकर 18834 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- परीक्षा/इंटरव्यू
भर्ती की प्रकृति- कॉन्ट्रेक्चुअल (6 महीने के लिए)
आवेदन शुल्क- 100 रुपये
भर्ती का नोटिफिकेशन- https://new.rgu.ac.in/wp-content/uploads/2025/09/2025-Adv-No.-3-Contr-for-HEFA-and-Kamba.pdf
आवेदन की आखिरी तारीख- 16 सितंबर शाम 5 बजे तक इस भर्ती में आवेदन करने का मौका है। इसके बाद आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।
अप्लाई कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन से ही डाउनलोड करना होगा।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर सभी जानकारी मांगे गए बॉक्स में भर दें।
पता, योग्यता, ईमेल, मोबाइल नंबर सभी जानकारी दें। अब दिए गए स्थान पर अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपका दें।
नीचे अपने हस्ताक्षर और कॉन्टेक्ट नंबर की जानकारी दें।
सभी के साथ फॉर्म को स्कैन करके ntrecruitments@rgu.ac.in पर ईमेल कर दें।
आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा। इंटरव्यू और वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने ओरिजनल दस्तावेजों के साथ राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश में उपस्थित होना होगा।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।