दिल्ली हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए ड्राइवर, प्रोसेस सर्वर की भर्ती, 24 सितम्बर लास्ट डेट

नई दिल्ली, 18 सितम्बर। 10वीं, 12वीं पास जो अभ्यर्थी दिल्ली में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए डीएसएसएसबी ने ढेरों नौकरियां निकाली हुई हैं। इसमें से ड्राइवर (Chauffeur) और प्रोसेस सर्वर की भर्ती भी शामिल है। अगर आप दिल्ली उच्च न्यायालय में सरकारी ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो अप्लाई कर दें। क्योंकि 26 अगस्त से शुरू हुए आवेदन 24 सितंबर रात 11 बजे को बंद हो जाएंगे।
फॉर्म भरने का लिंक दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर लास्ट डेट तक खुला हुआ है। डीएसएसएसबी के इस भर्ती अभियान के जरिए दिल्ली उच्च न्यायालय में रिक्त ड्राइवर और प्रोसेस सर्विस के पद भरे जाएंगे।
जरूरी डिटेल्स- भर्ती निकाय दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB), संस्था दिल्ली उच्च न्यायालय, पद का नाम शौफर Chauffeur (ड्राइवर), डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्विस, पोस्ट कोड शौफर 53/25, डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर 54/25, वैकेंसी 20, आवेदन शुरू होने की तारीख 26 अगस्त 2025, आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2025 रात 11 बजे तक, शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास, आयुसीमा 1 जनवरी 2025 को 18- 27 वर्ष तक। आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट। सैलरी लेवल-5 7th CPC, ग्रुप सी के तहत वेतन मिलेगा। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू
भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123965739.cms
आवेदन करने का लिंक-https://dsssbonline.nic.in/Registration_NewForm.aspx
योग्यता क्या चाहिए? डीएसएसएसबी दिल्ली हाई कोर्ट की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं)/हायर सेकेंड्री (12वीं) पास होना चाहिए। साथ ही लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है। इसमें उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। जो वर्तमान में इंडियन आर्म्ड फोर्सस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास इसी लाइन में 2 साल काम का अनुभव भी होना चाहिए। सभी तरह की योग्यता का निर्धारण 24 सितंबर 2025 के आधार पर किया जाएगा।