आगामी छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को बिथ्याणी डिग्री कालेज में बैठक आयोजित

यमकेश्वर, 19 सितम्बर। महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में छात्र संघ चुनाव 2025-26 संपन्न कराने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी शामिल किया गया।
बैठक का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरिराज सिंह ने किया। डॉ उमेश कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास) सह संयोजक छात्रसंघ समिति ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत छात्रसंघ निर्वाचन सत्र 2025-26 संविधान के बारे में जानकारी देते हुए छात्रसंघ निर्वाचन से संबंधित समस्त नियमों, अर्हता, छात्रसंघ निर्वाचन में कितना धन खर्च कर सकते हैं आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व छात्रसंघ निर्वाचन समिति के सदस्य महेंद्र सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई छात्र संघ निर्वाचन अधिसूचना जो 20/09/2025 शाम 5 बजे से लागू हो रही है, के बारे में तथा चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। प्रभारी प्राचार्य /संयोजक छात्र संघ निर्वाचन समिति 2025-26 डॉ गिरिराज सिंह ने छात्र संघ निर्वाचन के उद्देश्य बताते हुए संभावित प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।
बैठक का संचालन डॉ नीरज नौटियाल असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रोफेसर डॉ रामसिंह सामंत, श्रीमती पूजा रानी डॉ हिमानी बडोनी, डॉ केशव प्रसाद डबराल, चेतन भट्ट, डॉ मनवीर सिंह व समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।