उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

थाने में निर्वस्त्र कर डंडों व बेल्ट से पीटा, पेशाब पिलाया; जांच अब पौड़ी पुलिस के हवाले video

Listen to this article

पौड़ी, 19 सितम्बर। उत्तराखंड पुलिस का बर्बरतापूर्ण चेहरा सामने आया है। पुलिस की बर्बरता की आपबीती सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। टिहरी के लमगांव के पीड़ित युवक ने मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंच अपनी आपबीती सुनाई।

थानेदार, एसआई पुलिस कार्यालय अटैच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक द्वारा लमगांव थाना पुलिस पर अमानवीय अत्याचार का आरोप लगाया गया है। युवक ने बताया कि लमगांव पुलिस ने थाने में निर्वस्त्र कर डंडों व बेल्ट से पीटा और पेशाब पिलाया। मार खाते हुए चीखने चिल्लाने पर जब गला सूख गया, तो थूका हुआ पानी पीने और जूता चाटने पर मजबूर किया। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए कल देर शाम आईजी गढ़वाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जिले से बाहर पौड़ी पुलिस को सौंप दी है। जांच होने तक थानेदार धर्मेंद्र रौतेला, एसआई बाबू खान, एएसआई कपिल यादव को पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया गया है। मामला चार महीने पहले मई का बताया जा रहा है।

मानवता की सभी हदें पार
युवक केशव ने बताया कि बीते 9 मई की शाम को मैं मसूरी रोड पर टहल रहा था, इसी दौरान एक कार में थानाध्यक्ष लमगांव व दो एसआई आए। उन्होंने मुझे एसएसपी द्वारा बुलाए जाने की बात कही। जब मैं गाड़ी में बैठा, तो वह मुझे एसएसपी के पास ले जाने के बजाय कोतवाली नई टिहरी के कोटी कालोनी चौकी ले गए। जहां निर्ममता से उसकी पिटाई की गई। कहा पुलिस इसके बाद मुझे जाख तिराहे पर ले गई, जहां मेरे हाथ पर एक चाकू थमाया। पुलिस की बर्बरता के बाद चार माह तक जेल में रहा।

एसएसपी अग्रवाल ने दिये निर्देश

0

एसएसपी ने बताया कि मामला चार माह पूर्व का है। वीडियो वायरल कर निराधार आरोप लगा रहे केशव थलवाल इससे पहले भी पुलिस व अन्य लोगों पर सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना था कि केशव के खिलाफ पहले ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह जांच टीम को उपलब्ध कराये। उनका कहना था कि बिना किसी प्रामाणिकता से वीडियो प्रसारित न करें। बता दें कि विधायक विक्रम सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन रांगड़ सहित ब्लाक प्रमुख मनीषा पंवार एसएसपी अग्रवाल से मिलकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। विधायक नेगी ने इस प्रकरण को CBCID को सौंपने के लिए पत्र भी लिखा है।

टिहरी के लमगांव के युवक के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है। जिसकी रिपोर्ट एसएसपी टिहरी से तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने पर मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
– राजीव स्वरुप, आईजी गढ़वाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button