ऑस्कर के लिए चयनित फिल्म ‘होमबाउंड’ अब तक कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल में हो चुकी प्रदर्शित

मुंबई, 19 सितम्बर। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर आई। यह फिल्म इस साल प्रतिष्ठित अकादमी फिल्म पुरस्कारों में भारत का मान बढ़ाएगी। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भेजने के लिए चयनित किया गया है। भारत में अपनी रिलीज से पहले यह फिल्म कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। फिल्म की कहानी काफी भावुक कर देने वाली है।
क्या है ‘होमबाउंड’ की कहानी?
इस फिल्म की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है। मोहम्मद शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन कुमार (विशाल जेठवा)। दोनों का सपना है पुलिस की वर्दी पहनना। लेकिन समाज की पुरानी दीवारें बार-बार उनके रास्ते में आ खड़ी होती हैं। शोएब को उसकी धार्मिक पहचान रोकती है और चंदन को उसकी जाति। यह संघर्ष हमें सोचने पर मजबूर करता है कि क्या मेहनत और लगन सचमुच काफी हैं, या हमारे सपनों से भी बड़ी समाज की ये पुरानी जंजीरें हैं। कहानी में सुधा भारती (जान्हवी कपूर) का किरदार रोशनी की तरह आता है। वह हालात से लड़ते हुए भी बड़े सपने देखती है।
किसने किया है निर्देशन?
इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जिन्होंने ‘मसान’ (2015) फिल्म सिनेमा को दी है। इस फिल्म को करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म ‘होमबाउंड’ लगातार चर्चा में है। भारत में ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म विदेशों में आयोजित हुए कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में प्रदर्शित हो चुकी है।
कान फिल्म फेस्टिवल में हुई प्रदर्शित
को इस साल प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया। मई में आयोजित हुए फेस्टिवल में ‘होमबाउंड’ अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चुनी गई थी। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने टीम के लिए लगभग 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं। यह पल फिल्म की पूरी टीम के लिए भावुक कर देने वाला था।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी पहुंची
जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ का चयन टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) 2025 के लिए भी हुआ। ‘होमबाउंड’ TIFF के गाला प्रेजेंटेशन में प्रदर्शित हुई। 50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी ‘होमबाउंड’ को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके अलावा TIFF पीपुल्स चॉइस इंटरनेशनल अवॉर्ड में शामिल इस फिल्म को दूसरा रनर-अप का खिताब मिला। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/