खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

भारत-PAK के बीच आज हाईवोल्टेज मैच, PAK फिर करेगा बायकॉट का ड्रामा? रेफरी का नाम देख लगेगी मिर्ची

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 20 सितम्बर। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में एक बार फिर मुकाबला होने जा रहा है. यह मुकाबला रविवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिस पर फैन्स की निगाहें टिकी हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं सलमान अली आगा के कंधों पर पाकिस्तानी टीम की बागडोर रहेगी.

भारतीय टीम ने ग्रुप मैच में पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से हराया था, ऐसे में सूर्या ब्रिगेड आत्मविश्वास से लबरेज है. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए सिर्फ बैटिंग का इम्तिहान ही नहीं होगा, बल्कि इस मैच में उनकी कप्तानी और रणनीति की परीक्षा भी होगी.

क्या दोनों टीम के कप्तान मिलाएंगे हाथ?
पिछले रविवार (14 सितंबर) को हुए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था. तब टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. माना जा रहा है कि भारत इस मैच में भी यही नीति अपनाएगा और मैदान पर हाथ मिलाने की परंपरा को नहीं निभाएगा.

दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. अक्षर को ओमान के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी, हालांकि फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कहा था कि इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. ओमान के मैच में आराम दिए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में जरूर वापसी करेंगे. बुमराह की मौजूदगी टीम का मनोबल बढ़ा देती है.

विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ फिफ्टी बनाई थी, लेकिन उनके पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने की संभावना काफी कम है. अगर शुभमन गिल जल्दी आउट होते हैं, तो सूर्यकुमार यादव खुद नंबर-3 पर उतरेंगे, जबकि पावरप्ले में अभिषेक शर्मा के आउट होने पर तिलक वर्मा को यह जिम्मेदारी मिलेगी. अब तक हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को बतौर बल्लेबाज ज्यादा समय नहीं मिला है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि मिडिल ऑर्डर को भी रन बनाने का मौका मिले.

पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बैटिंग रही है. सैम अयूब लगातार तीन मैचों में डक पर आउट हुए हैं. फखर जमां और शाहीन आफरीदी ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बल्ले से फॉर्म दिखाया है. पाकिस्तानी इस मुकाबले में भी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को मौका दे सकता है.

आकंड़े क्या कह रहे, कौन सी टीम आगे?
एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती रही है. दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर एशिया कप में कुल 20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत को 11 मैचों में जीत मिली है. वहीं पाकिस्तानी टीम ने छह मैच जीते. जबकि तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला.

जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी 
सूत्रों के मुताबिक इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. पायक्रॉफ्ट ही भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में रेफरी की भूमिका में दिखे थे. फिर वो यूएई और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भी रेफरी थे. पायक्रॉफ्ट ने अब तक 103 टेस्ट, 248 ओडीआई और 185 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई है.

पाक का नया पैंतरा, मैच से पहले रद्द की प्रेस कांफ्रेंस
इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने नया पैंतरा अपनाया है. टीम की ओर से प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने अपने कैम्प में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील करीम को शामिल किया है. पाकिस्तानी टीम का यह कदम अचानक आया है, जिसस फैन्स हैरान हैं. पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट चाहती है कि खिलाड़ी मैच से पहले किसी तरह की बाहरी हलचल और सवाल-जवाब से दूर रहें. साथ ही मानसिक रूप से मजबूत बने रहें. इसी वजह से मोटिवेशनल स्पीकर को टीम से जोड़ा गया है, ताकि खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास मिल सके. डॉ. राहील करीम का काम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और मैच के दबाव को झेलने की ट्रेनिंग देना होगा.

भारत का फुल स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान का स्क्वॉड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button