उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिक

स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, दो लोग हिरासत में लिए videos

Listen to this article

देहरादून, 21 सितम्बर। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में फिर पेपर लीक का साया है। परीक्षा शुरू होने के 35 मिनट बाद पेपर के तीन पेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर जो चर्चाएं थीं उस पर कार्रवाई की गई है। इस संबंध में दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। जो अभी तक साक्ष्य आए हैं, उस पर प्रथम दृष्टया संगठित चैन या गैंग नहीं है।

 

कहा कि 1:35 पर पेपर आउट होने का वीडियो वायरल हुआ था। परीक्षा लीक तब मानते हैं जब वह एक मिनट पहले भी हो, यदि कोई शरारत करना चाहे तो चोरी छिपे एक कॉपी हर टेबल पर ओएमआर शीट रखी होती है। अभ्यार्थी नहीं आता तो कोई उस शीट के पेपर खींच सकता है। एक सहायक प्रोफेसर को जवाब लेने के लिए स्क्रीन शॉट भेजा गया था। यह पेपर एक सेंटर से आया था। परीक्षा को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया। पुलिस में शिकायत करने से भी रोका गया था। स्क्रीन शॉट भेजने वाला लड़का हिरासत में है, उसने किसी की मदद के लिए सहायक प्रोफेसर को भेजा था, ताकि वह जवाब दें दें। यह लिमिटेड स्केल पर वन टू वन स्क्रीन शॉट गया। कोई गैंग की भूमिका इसमें नहीं है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि एक लाख 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। पेपर की शुचिता पर कोई असर नहीं है। हरिद्वार के केंद्र पर कहां चूक हुई है, इसकी जांच होगी।

अध्यक्ष बोले, कराएंगे मामले की विस्तृत जांच
इसे आप पेपर लीक नहीं कह सकते हैं। पेपर लीक अलग बात हो गई। किसी सेंटर से एक पेपर के तीन पेज बाहर आए हैं। हो सकता है कि कहीं और चला गया हो। किसी ने मदद कर दी हो। हम सभी सेंटर पर जैमर लगाते हैं, फोन करने के बाद भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। हमारे लिए भी यह आश्चर्यजनक है। यह चिंता का विषय है, हम देख रहे हैं। हमने एसएसपी देहरादून और एसएसपी एसटीएफ को जांच के लिए पत्र भेजा है। आयोग अपने स्तर से भी इसकी जांच कर रहा है। इसकी विस्तृत जांच कराई जा रही है।
-जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, यूकेएसएसएससी

1,05,803 ने दी स्नातक स्तरीय परीक्षा
स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 1,54,764 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,05,803 ने परीक्षा दी। 48,961 अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थिति 68.36 प्रतिशत रही। आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 70 से ऊपर रहा। अल्मोड़ा में 69.62, बागेश्वर में 73.44, चमोली में 70.13, चंपावत में 72.53, देहरादून में 66.34, हरिद्वार में 69.76, नैनीताल में 67.80, पौड़ी में 61.01, पिथौरागढ़ में 73.23, रुद्रप्रयाग में 73.06, टिहरी में 67.51, ऊधमसिंह नगर में 68.14, उत्तरकाशी में 73.22 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button