फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया ने ‘गोलों’ से किया धराशायी

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या टीम को जीत दिलाने के बाद पवेलियन चल दिए. भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया, तो पाकिस्तानी प्लेयर्स आपस में ही हैंडशेक करने लगे. इससे पहले टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव और विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा ने हैंडशेक नहीं किया था.
21 सितंबर का मैच भले ही 19वें ओवर तक चला गया हो, लेकिन भारतीय टीम आसानी से 172 रनों के टारगेट को चेज करने में सफल रही. खासकर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग पार्टनरशिप ने मैच को एकतरफा बना दिया. अभिषेक ने शाहीन शाह आफरीदी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय पारी की शुरुआत की. भारतीय सलामी बल्लेबाजों की पाकिस्तानी गेंदबाजों संग कहासुनी भी हुई, लेकिन रन बनाने का सिलसिला दोनों ने जारी रखा. खासकर शाहीन अफरीदी और रऊफ के साथ,
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने किया धुआं-धुआं
हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद भारत की ओपनिंग पार्टनरशिप टूट गई. इसके बाद पाकिस्तान ने कुछ विकेट भी किए, लेकिन कभी ये नहीं लगा कि भारत मुकाबला नहीं जीत रहा है. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और पांच छक्के निकले. वहीं शुभमन गिल ने 8 चौके की मदद से 28 बॉल पर 47 रन बनाए, शुभमन-अभिषेक के बीच पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर्स में 105 रनों की पार्टनरशिप हुई.
अभिषेक शर्मा ने पाक के गेंदबाजों को जमकर कूटा
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरीं. फरहान ने अर्धशतक पूरा करते ही मैदान पर ऐसा सेलिब्रेशन किया कि हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, 50 रन बनाते ही फरहान ने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और ‘गन सेलिब्रेशन’ (Gun Celebration) किया. उनका यह जश्न कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फरहान ने अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं उनके 2 बार भारतीय खिलाड़ियों ने कैच भी छोड़े. फरहान का अर्धशतक 34 गेंदों पर आया.