देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की ढेरों वैकेंसी, 1.20 लाख तक सैलरी, आवेदन शुरू

Listen to this article
नई दिल्ली, 23 सितम्बर। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे अभ्यर्थियों के लिए नई भर्ती का अपडेट है। इंडियन बैंक ने विभिन्न विभागों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन भी बैंक की तरफ से जारी किया गया है। 23 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.bank.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
इंडियन बैंक इस भर्ती के जरिए चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। इस पद पर सैलरी भी बढ़िया मिलेगी। ऐसे में बैंक में ऑफिसर की लेवल की जॉब पाने का यह अच्छा चांस हो सकता है।
भर्ती निकाय– इंडियन बैंक
पद का नाम चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर
वैकेंसी 171
आवेदन शुरू होने की तारीख 23 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025
आयुसीमा न्यूनतम 23 वर्ष से 36 वर्ष तक पदानुसार अभ्यर्थी इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
सैलरी स्केल-II,₹64820-93960/-
स्केल-III, ₹85920- 105280/-
स्केल IV, ₹102300-120940/-
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, इंटरव्यू
ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.bank.in
आवेदन करने का लिंक– https://ibpsreg.ibps.in/ibasep25/
योग्यता क्या चाहिए?
इंडियन बैंक एसओ स्पेशलिस्ट आईटी टेक्नोलॉजी पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 4 साल की इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस में टेक्नोलॉजी डिग्री/कंप्यूटर एप्लिकेशंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। सभी पदों के लिए विभिन्न योग्यता तय की गई है। इसके इलावा पोस्ट वाइज अलग-अलग योग्यता और अनुभव भी मांगा गया है। पोस्ट वाइज विशेष योग्यता आप भर्ती के नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
कैंडिडेट्स तीन चरणों में इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे। एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि डॉक्यूमेंट्स अपलोड।
प्रोसेस शुरू करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.bank.in पर जाएं।
यहां Current Openings में सबसे ऊपर Recruitment Of Specialist Officers-2025 के लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने नोटिफिकेशन देने और Click Here for New Registration जो ऑप्शन आएंगे।
पंजीकरण के लिए पहले लिंक पर जाएं।
यहां अपना नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और ईमेड आईडी की जानकारी भर दें।
आपका प्रोविजनल नंबर और पासवर्ड सिस्टम पर जनरेट हो जाएगा।
इसके जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।
अब अपनी जानकारी भरें। फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करते जाएं।
अपना फोटो, हस्ताक्षर, डेक्लेरेशन को अपलोड करें।
फॉर्म को फाइनल सब्मिट करने से पहले सभी डिटेल्स को एक बार जरूर चेक करें। अगर गलती होती है, तो उसमें सुधार कर लें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इन वर्गों के अलावा अन्य सभी कैटेगिरी को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button