देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

रानी मुखर्जी-शाहरुख को म‍िला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

Listen to this article
नई दिल्ली, 23 सितम्बर। जिस पल का सबको इंतजार था, वो घड़ी अब आ चुकी है. शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जाना है. यह खबर आने के बाद उनके फैन्स और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब बस उस पल का इंतजार खत्म हो गया है जब किंग खान ने अवॉर्ड को अपने हाथ में लया.
फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और दुनियाभर में शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके दमदार अभिनय, एक्शन और इमोशन्स ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रोमांस किंग ही नहीं, बल्कि हर किरदार में जान डालने वाले सुपरस्टार हैं.
मोहनलाल का जोरदार सम्मान
सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड भारतीय फिल्म जगत में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. मोहनलाल मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने चार दशकों से अधिक समय में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनका अभिनय रेंज कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और गंभीर किरदारों तक फैला हुआ है. वह न केवल मलयालम फिल्मों में, बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं.
तीन दशक बाद शाहरुख को मिला अवॉर्ड
फिल्म जवान के लिए शाहरुख को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया. उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. शाहरुख को यूं ही नहीं किंग खान कहा जाता. उनके मंच पर आते ही वहां बैठे सभी लोग चियर करते दिखाई दिए.
रानी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड  
रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के 71वें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें ये सम्मान दिया. रानी ने ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया.  रानी-शाहरुख के अलावा एक्टर विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. 12वीं फेल के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी, जिसका उन्हें फल भी मिला. इसी फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया. एक्टर्स को अवॉर्ड मिलता देख हर कोई उत्साहित हो उठा, पूरा विज्ञान भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
इवेंट में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी साथ बैठे दिखाई दिए. शाहरुख जहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आए, वहीं रानी मुखर्जी ने ब्राउन रंग की साड़ी में शाइन किया. शाहरुख को जवान के ‘जवान’ फिल्म के लिए तो वहीं रानी को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख-रानी के ही साथ विक्रांत मैसी भी बैठे दिखे, ऑफ व्हाइट सूट में उनका डैशिंग अंदाज भी फैंस का दिल जीत गया. इन्हें फिल्म 12वीं फेल के लिए चुना गया है.
विक्रांत मैसी- गुजराती फिल्म वश के लिए जानकी बोड़ीवाला को राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया. उन्होंने इसके हिंदी रीमेक शैतान में भी अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 विजेताओं की सूची कुछ इस तरह हैं. इनका ऐलान 1 अगस्त को कर दिया गया था.
बेस्ट हिंदी फिल्म – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – 12वीं फेल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड – मोहनलाल
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन – द केरला स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
क्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्में
बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केशरी
सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका – शिल्पा राव (चलेया- जवान)
सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक – प्रेमिष्ठुन्ना (बेबी, तेलुगु)
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button