
देहरादून में 24 सितम्बर। देहरादून में 24 सितम्बर को राजपुर रोड स्थित एलोरास् बेकरी के पास एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्कूली बस ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सड़क किनारे कार में बैठने का इंतजार कर रहे तीनों लोग काफी दूर तक बस से घिसटते हुए चले गये।
दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह कैद हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो देखिये..