उत्तरप्रदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

यूपी में 30 सितंबर तक कई जिलों में लगेंगे 17 रोजगार मेले, कई बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा

Listen to this article
नई दिल्ली, 26 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में यह महीना खत्म होते-होते बड़े रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। अभी तक अगर आपको इनकी जानकारी नहीं तो हम आपके लिए यहां सभी रोजगार मेलों की लिस्ट लेकर आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा, कानपुर, बुलंदरशहर, मेरठ, रामपुर और अन्य जगहों पर युवाओं को नौकरी देने के लिए बड़ी कंपनियां पहुंच रही हैं।
आज से 30 सितंबर 2025 तक 17 रोजगार मेले लग रहे हैं। ऐसे में अगर आप काफी जगह ट्राई करने के बाद जॉब नहीं पा सके हैं, तो सीधे इन रोजगार मेलों में भाग ले सकते हैं। इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण एंव रोजगार निदेशालय द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मेले में भाग लेने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
26 सितंबर 51 गोंडा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाइन
26 सितंबर 13 सोनभद्र क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, खुशबू बाग, नर्सरी रोड, लोधी रॉबर्टसगंज, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, पिन कोड 231216
26 सितंबर 100 इटावा परिसर खंड विकास कार्यालय, चकरनगर, इटावा
26 सितंबर 100 बुलंदशहर सी.आई.एम.टी कॉलेज, चन्देरू
26 सितंबर 1525 कानपुर नगर डीबीएस कॉलेज, गोविन्द नगर, कानपुर
26 सितंबर 613 कानपुर देहात पुज्य भाउराव देवरस महाविद्यालय सरवखेडा कानपुर देहात।
26-27 सितंबर 50 अमरोहा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी अमरोहा
26 सितंबर 125 हरदोई जिला सेवा योजन कार्यालय, हरदोई
26 सितंबर 125 बांदा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकबटधाम मण्डल द्वारा कार्यालय परिसर प्रधान डाकघर के सामने बंगालीपुरा- बांदा- सुबह 10 बजे से मेला लगेगा।
26 सितंबर 230 झांसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, ग्वालियर,रोड झांसी
27 सितंबर 100 गाजीपुर जिला रोजगार कार्यालय, प्रकाश नगर गाजीपुर
27 सितंबर 280 पीलीभीत जेएमबी (JMB) इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइसेंस एंड हायर एजुकेशन, पीलीभीत
27 सितंबर 701 बंदायू बदांयू केशरी चौधरी बदन सिंह, मेमेरियल पी. जी.कॉलेज इस्लामनगर
28 सितंबर 100 महाराजगंज जिला सेवायोजन कार्यालय, रैन बसेरा नंबर 2, महाराजगंज
29 सितंबर 300 मेरठ खरखौदा ब्लॉक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ
30 सितंबर 610 रामपुर इम्पेक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी थूनापुर भोट बिलासपुर।
30 सितंबर 150 श्रावस्ती राजकीय आईटीआई परिसर मुख्यालय, भिन्गा जनपद, श्रावस्ती
इन जॉब फेयर में आप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद भाग ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जरूरी कागजों और अपडेट किए हुए सीवी के साथ मेले स्थल पर पहुंचना होगा। यहां वैकेंसी की जानकारी भी दी गई है। फ्रेशर और अनुभवी दोनों कैंडिडेट्स नौकरी ले सकते हैं। अगर आप एज लिमिट या शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप यूपी रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट से सभी डिटेल्स विस्तार से चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button