उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

टीचर ने स्कूल में जबरन लिखवाया I Love Mohammad, कानुपर-बरेली-मऊ के बाद अब सीतापुर में विवाद

Listen to this article
सीतापुर, 29 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में हिंदू विद्यार्थियों से ‘I Love Mohammad’ लिखे स्लोगन चार्ट पर बनवाए जाने का एक मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों के बयान दर्ज किए. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने घर आकार माता-पिता को बताया कि हमसे स्कूल में जबरन I Love Mohammad लिखवाया गया.
महमूदाबाद के बनवीरपुर में अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी द्वारा संचालित किया जा रहा है. शनिवार को विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्या संतोष कुमार ने विद्यालय में ‘I Love Mohammad’ स्लोगन प्रतियोगिता चार्ट पर करवाई. बाकायदा चार्ट शिक्षकों द्वारा जांचे गए और टिप्पड़ियां भी लिखी गईं. विद्यालय के सोसा के कक्षा पांच के छात्र विशाल पुत्र विनोद, आदित्य पुत्र मनोज, कार्तिक पुत्र सुशील, कक्षा तीन के अनमोल पुत्र रजनीश ने स्कूल में छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही आक्रोश फैल गया और अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बयान दर्ज करते हुए जांच शुरू की. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है.
कहां-कहां हो चुका है विवाद?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बरावफात जुलूस के दौरान ‘I Love Mohammad’ लिखा बोर्ड लगाया गया. कुछ हिंदू समूहों ने इसे नई परंपरा बताते हुए विरोध किया और पुलिस से झड़प हुई. बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा ‘I Love Mohammad’ अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को पुलिस द्वारा अनुमति न देने पर विरोध प्रदर्शन और पुलिस से झड़पें हुईं. उत्तर प्रदेश के अन्य जिले अन्नौ, कासगंज, शाहजहांपुर, कौशांबी जैसे जिलों में भी ‘I Love Mohammad’ पोस्टर/जुलूस को लेकर FIR दर्ज हुए हैं. उत्तराखंड के काशीपुर में बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया जिसमें ‘I Love Mohammad’ पोस्टर शामिल थे, पुलिस ने हस्तक्षेप किया. गाजियाबाद में मलिक नगर कॉलोनी में ‘I Love Mohammad’ पोस्टर चिपकाए जाने से विवाद हुआ. पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button