
उत्तरकाशी, 29 सितम्बर। चारधाम में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए पूरे विधि विधान के साथ 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर बंद कर दिए जाएंगे। नवरात्र के पावन पर्व पर श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने कपाटबंदी की तिथि व समय घोषित किया। 23 अक्टूबर को मूर्ति मुखबा मंदिर में स्थापित होगी और अगले छह महीने तक वहीं पूजा अर्चना की जाएगी।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया पतित पावनी भागीरथी गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 22 अक्टूबर याने कि 6 गते कार्तिक को अन्नकूट पर्व पर 11 बजकर 36 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में बंद किए जाएंगे।
इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली में बैठाकर डोली यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा(मुखीमठ) के लिए रवाना होगी।
बताया कि उस दिन मां गंगा जी की उत्सव डोली देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी, जहां शीतकाल के छह माह मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना होगी।