उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

फिर बदलेगा मौसम, उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश होने की चेतावनी जारी

Listen to this article

देहरादून, 2 अक्टूबर। बीते सप्ताह मानसून की विदाई हुई तो प्रदेशभर के लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन कुछ दिन बाद ही तेज दौर की बारिश हुई तो सबके मन में सवाल उठने लगे कि आखिर विदाई के बाद अब मेघ क्यों बरस रहे हैं। इसका सवाल मौसम वैज्ञानिक देते हुए बताते हैं कि चटक धूप और गर्मी से बना निम्न दबाव का क्षेत्र विदाई में रोड़ा बन गया। इसके चलते इतनी बारिश हो रही है। ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में तेज दौर की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से तेज और उमस भरी गर्मी के कारण तापमान बढ़ने लगा था। ऐसे में ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया था। इसके चलते मानसून की विदाई की प्रक्रिया रुक गई है और कई जगहों पर तेज दौर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, निम्न दबाव बनने के कारण उत्तराखंड में पांच से आठ अक्तूबर तक एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

खासकर छह और सात अक्तूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। इसके बाद बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। उन्होंने कहा, पोस्ट मानसून के बाद उत्तराखंड में बारिश होती है लेकिन निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी विक्षोभ के मिलने से मानसून की पूरी तरह से विदाई नहीं हो पाई और तेज बारिश हो रही है।

तेज दौर की बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बीते कुछ दिनों से दून में गर्मी अपने तेवर दिखा रही थी। बृहस्पतिवार को भी सुबह से खिली धूप से तापमान में इजाफा देखने को मिला लेकिन दोपहर बाद छाए बादल और शाम करीब पांच बजे हुई तेज दौर की बारिश से न सिर्फ मौसम सुहाना हुआ बल्कि गर्मी से भी राहत मिली। आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 33.0 डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 21.4 डिग्री रहा। आज भी जिले के अलग-अलग हिस्सों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने के आसार हैं।

पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button