उत्तराखंडखेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

CISCE कबड्डी बॉयज चैंपियनशिप में देशभर से 35 टीमें ले रहीं हिस्सा, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

Listen to this article

हरिद्वार, 3 अक्टूबर। हरिद्वार के स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सीआईएससीई कबड्डी बॉयज चैंपियनशिप शुरू हो गई है। चैंपियनशिप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया। तीन से छह अक्तूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 35 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में हर सप्ताह एक या दो नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हो रही हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में पहचान बना रहा है और यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का हब बनता जा रहा है।

प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित होने से भविष्य में यहां से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन निकलेंगे। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सुनहरा भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए आउट ऑफ टर्न जाब व सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन जैसे प्रावधान किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button