अक्षय कुमार की 13 साल की बेटी से आनलाइन गेम खेल रहे शख्स ने मांगी न्यूड फोटो, एक्टर ने महाराष्ट्र CM से लगाई गुहार

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार ने हाल ही में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया. उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को उजागर किया और बताया कैसे इस जाल में उनकी 13 साल की बेटी नितारा गेम खेलते-खेलते गंदी हरकत का शिकार होने से बच गई. बेटी के साथ उस घटना के बाद अक्षय ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से गुहार लगाई थी.
महाराष्ट्र पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ’ के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार ने उस आपबीती का खुलासा किया, जिसने ये बता दिया कि साइबर क्राइम आम से खास तक हो सकता है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी नितारा वीडियो गेम खेलते वक्त साइबर क्राइम का शिकार होते-होते बच गई.
अक्षय ने किया ये खुलासा, ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते हुईं फंसी नितारा
राज्य पुलिस मुख्यालय में साइबर जागरूकता माह 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान अक्षय कुमार ने इस खतरे को उजागर करने के लिए अपनी बेटी से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना शेयर की। अक्षय ने कहा, ‘मैं आप सभी को एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूं जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर घटी थी। मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ वीडियो गेम ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी के भी साथ खेल सकते हैं। जब आप खेल रहे होते हैं, तो कभी-कभी वहां से एक मैसेज आता है। तो उसे एक मैसेज आया- आप पुरुष हैं या महिला? तो उसने महिला का जवाब दिया और इसके बाद उस इंसान ने कहा कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकते हैं? मेरी बेटी ने तुंरत गेम बंद कर दिया और जाकर मेरी पत्नी को बताया। इस तरह से चीजें शुरू होती हैं। यह भी साइबर अपराध का एक हिस्सा है। ये घटना हमारे लिए सबक बन गई।
कुमार ने मुख्यमंत्री से की ये अपील
कुमार ने जोर देकर कहा कि बच्चों को ऑनलाइन अपराधियों और खतरों से खुद को बचाने के तरीके के बारे में जागरुक करने की बहुत आवश्यकता है। स्कूल में एक साइबर पीरियड की उनकी अपील नई पीढ़ी को डिजीटल दुनिया से सुरक्षित रहने के लिए जरूरी चीजें सिखाने के लिए है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में हर हफ्ते सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं में साइब अपराध से अवेयर करने के लिए एक साइबर पीरियड लगाया जाए।
अक्षय को इस वक्त ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आ रहे हैं। जिसमें अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला, गजेंद्र राव, राम कपूर और अन्य कलाकार अहम रोल में हैं। इसके अलावा वे निर्देशक प्रियदर्शन की एक्शन-थ्रिलर ‘हैवान’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान, सैयामी खेर अहम रोल में हैं।