उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नर
मुस्कान को मिला मिस ऋषिकेश का ताज, मन्नत और पूजा रहीं रनरअप

ऋषिकेश, 5 अक्तूबर। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के तत्वावधान में दिवाली मेला व ऑटो एक्सपो मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में इसमें प्रतिभागियों ने भारतीय पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुस्कान को मिस ऋषिकेश-2025 का ताज पहनाया गया। मन्नत पहली रनर अप और पूजा दूसरी रनर अप रहीं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर नगर उद्योग के महामंत्री प्रतीक कालिया ने भी बच्चों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ऐसे आयोजन ऋषिकेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाते हैं।
पूरे मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। इस दौरान विदुषी सकलानी ने जूनियर डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि फ्लो हूपर ने सीनियर डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं, वन डायरेक्नेशन क्रू ग्रुप डांस में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। अवंत सिंह ने सिंगिंग कैटेगरी में मधुर आवाज से समा बांधा। इस मौके पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी, अंकुर अग्रवाल, सागर ग्रोवर सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।