खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

दुनिया की सबसे ऊंची 9 चोटियों पर पहुंचने वाले भरथ तम्‍मिनेनी पहले भारतीय

Listen to this article

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारत के आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के रहने वाले 36 वर्षीय भरथ तम्‍मिनेनी (Bharath Thammineni) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दुनिया की 9 सबसे ऊंची 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर चढ़ाई कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हाल ही में उन्होंने 8,188 मीटर ऊंचाई वाले चो ओयू (Cho Oyu) पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की, जो दुनिया की छठी सबसे ऊंची चोटी है.

दुनिया के कई शिखर पर लहरा रहा तिरंगा
भरथ तम्‍मिनेनी भारत की प्रसिद्ध माउंटेनियरिंग कंपनी “Boots and Crampons” के संस्थापक हैं. वे देश के सबसे सफल हाई-एल्टीट्यूड पर्वतारोहियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अब तक जिन 9 चोटियों पर विजय प्राप्त की है, उनमें शामिल हैं – एवरेस्ट, ल्होत्से, कंचनजंघा, मकालू, मानस्लु, अन्नपूर्णा-1, धौलागिरी, शिशापांगमा और चो ओयू.

भरत के नेतृत्व में बने कई विश्व रिकॉर्ड
दरअसल, भरथ की अगुवाई में Everest 2025 Expedition के दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हुईं: – एंगमो दुनिया की पहली नेत्रहीन महिला बनीं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया. – कार्तिकेय सबसे युवा भारतीय बने, जिन्होंने “सेवन समिट्स” की चुनौती पूरी की.

सफल चढ़ाई के बाद भरथ तम्‍मिनेनी ने कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर भारतीय पर्वतारोही के सपनों की जीत है. यह उन सभी के लिए समर्पित है, जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों पर भारत का झंडा फहराने का सपना देखते हैं. मैं इसे अपने परिवार, दोस्तों, टीम और भारत की उस अटूट भावना को समर्पित करता हूं, जो हर चोटी पर मुझे प्रेरित करती है.” भरत

भरथ की 9 पर्वत यात्राओं की टाइमलाइन
एवरेस्ट (Everest) – मई 2017, मानस्लु (Manaslu) – सितंबर 2018, ल्होत्से (Lhotse) – मई 2019, अन्नपूर्णा (Annapurna) – मार्च 2022, कंचनजंघा (Kanchenjunga) – अप्रैल 2022, मकालू (Makalu) – मई 2023, शिशापांगमा (Shishapangma) – अक्टूबर 2024, धौलागिरी (Dhaulagiri) – अप्रैल 2025, चो ओयू (Cho Oyu) – अक्टूबर 2025

भरथ तम्‍मिनेनी आज भारतीय पर्वतारोहण की नई पहचान बन चुके हैं. उनकी इस अद्भुत उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अगर जज्बा और हिम्मत हो, तो कोई भी ऊंचाई छूना असंभव नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button