CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर

सीए, सीएस CA-CS क्लियर कर चुके हैं या इसकी पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए नई भर्ती निकली है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने वैकेंसी निकाली है। मंत्रालय को यंग प्रोफशनल और असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल के लिए युवाओं की आवश्यक्ता है।
इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और एप्लिकेशन प्रोसेस भी चालू है। जिसमें योग्य उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 है।
भर्ती निकाय- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI)
पद का नाम- यंग प्रोफेशनल/असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल
वैकेंसी- 145
ऑफिशियल वेबसाइट– www.icsi.edu
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 अक्टूबर 2025
वर्कप्लेस की लोकेशन सेंट्रल फैसिलिटी सेंट्रर IICA, प्लॉट नंबर 6,7,8, Sec-5, IMT मानेसर, नियर गुरुग्राम, हरियाणा-122050।
योग्यता- CA/CS/CMS क्वालिफाइड या सेमी क्वालिफाइड
आयुसीमा- 35 वर्ष से ज्यादा न हो। एज लिमिट की गणना आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 के आाधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया- बिना किसी परीक्षा उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेस पर किया जाएगा।
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://www.icsi.edu/media/webmodules/Detailed_Advertisement.pdf
यंग प्रोफेशनल के लिए योग्यता क्या चाहिए?
शैक्षिक योग्यता: यंग प्रोफेशनल की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ICAI/ICoAI (ICMAI)/ICSI का क्वालिफाइड मेंबर होना चाहिए यानी CA,CS, CMS पास किया हो। वहीं असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल के लिए इंटरमीडिएट/एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन की परीक्षा पास की हो। इसके आलावा उम्मीदवारों की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हो और काम, टेक्नोलॉजी की बढ़िया नॉलेज हो।
सैलरी: यंग प्रोफएशनल को चयनित होने के पहले साल 75000/-, दूसरे साल 80000/- और तीसरे साल 85000/- सैलरी मिलेगी। वहीं असिस्टेंट यंग प्रोफेशनल को पहले साल 40000/-, दूसरे साल 42500/-, तीसरे साल 45000/- रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाना होगा।
यहां Recruitment सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
इसके लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता, अनुभव संबंधित जानकारी ध्यान से भरनी होंगी।
फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड कर दें।
आखिरी में अपनी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक करें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर दें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।