उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

शिक्षा मंत्री ने 679 अभ्यर्थियों को वितरित किये नियक्ति पत्र,जल्द मिलेगी तैनाती

Listen to this article

श्रीनगर गढ़वाल, 16 अक्टूबर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 679 सहायक अध्यापकों (एलटी) को प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र के रूप में दिवाली का तोहफा दिया है। बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सभागार में नियुक्तिपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।

मंत्री ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को दुर्गम क्षेत्राें में तैनाती दी जा रही है। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्राें में बच्चे पूरी तरह से सरकारी विद्यालयों और सरकारी शिक्षक पर निर्भर है। मंत्री ने भैयादूज और दिवाली से पहले ज्वाइनिंग देने को कहा है। बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी मेडिकल कारणों से तैनाती देने में असमर्थ है तो वह मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में भी ज्वाइनिंग दे सकता है। मंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों के साथ ही अतिथि शिक्षकों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। एक को भी बाहर नहीं किया जाएगा। स्थाई नियुक्तियों से प्रभावित अतिथि शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर दूसरे विद्यालय में नियुक्ति दी जाएगी।

कहा कि 1347 नियुक्तियों में सभी उत्तराखंड के बच्चे शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने साढे 26 हजार युवाओं को नियुक्त दी है। अकेले उनके विभाग में 19 हजार लोगों को नौकरी मिली है। अब 90 दिन में 2100 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। 10 -12 दिन में विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी। दिवाली व भैयादूज के बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों का डाइट में दो-तीन दिन का प्रशिक्षण करवाया जाएगा।

जनआषधि केंद्र का लोकार्पण और बालिका छात्रावास का शिलान्यास
प्रदेश के शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इस छात्रावास के निर्माण कार्य पर करीब 7 करोड़ 1 लाख 65 हजार खर्च किए जाएंगे। इसके बाद मंत्री द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में जनऔषधि केंद्र का लोकार्पण कर अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए हर मरीज को जन औषधि केंद्र का लाभ दिलाने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button