देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
एनटीपीसी की कंपनी में नौकरी लेने का मौका, जारी हुआ नोटिफिकेशन, 27 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन

सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन कर रहे युवाओं के लिए नई भर्ती का अपडेट है। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (NML) ने नई भर्ती घोषित की है। जिसके जरिए युवाओं से एग्जीक्यूटिव फाइनेंस, एग्जीक्यूटिव एनवायरमेंट मैनेजमेंट और असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट nml.co.in पर जारी हुए शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 27 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुलेगा। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे।
एनएमसी, एनटीपीसी लिमिटेड की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो इस भर्ती के जरिए आपको खुद से जुड़ने का बढ़िया अवसर दे रही है।
भर्ती संस्थान एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (NML)
पद का नाम एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट
वैकेंसी 21
ऑफिशियल वेबसाइट nml.co.in
आवेदन शुरू होने की तिथि 27 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025
शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा/सीए/डिग्री (संभावित)
आयुसीमा जारी नहीं
भर्ती का नोटिफिकेशन-https:// navbharattimes.indiatimes.com/ photo/124601364.cms
आवेदन करने का लिंक कहां एक्टिव होगा?https://nml.co.in/en/ jobs/
इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्रता, योग्यता, अनुभव, आयुसीमा, सैलरी आदि की डिटेल्स जल्द ही आप विस्तृत विज्ञापन के जरिए चेक कर सकेंगे। एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स/कार्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी। शुरुआत में यह अवधि 3 साल की होगी, जिसमें कंपनी अपनी आवश्यक्ता के मुताबिक 2 साल और आगे बढ़ा सकती है।
एनएमल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट nml.co.in पर जाएं।
यहां फॉर्म डेट पर संबंधित भर्ती में आवेदन करने का लिंक खोला जाएगा।
आपको संबंधित भर्ती के विज्ञापन संख्या में Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अपनी बेसिक जानकारी, शैक्षिक योग्यता, पता, कैटिगिरी आदि से जुड़ी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
अपना लेटेस्ट फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में स्कैन करके अपलोड करें।
तय आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी।