उत्तराखंडपर्यटनमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
दीपावली का त्योहार होने के कारण 20 नवम्बर को सुरकंडा देवी रोपवे सेवा बंद रहेगी

नई टिहरी, 18 अक्टूबर। दीपावली (20 नवंबर, 2025) के दिन सुरकंडा देवी रोपवे सेवा बंद रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, रोपवे का संचालन दीपावली के त्योहार के अगले दिन से फिर से शुरू होगा। रोपवे के बंद रहने के दौरान, श्रद्धालु पैदल ही मंदिर तक जा सकते हैं। इस दौरान तकनीकी निरीक्षण और आवश्यक रखरखाव का काम किया जाता है।
रोपवे कंपनी के समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि दीपावली के अगले दिन 21 अक्तूबर को रोपवे का संचालन सुबह 8 बजे से शुरू होगा। दीपावली के दिन रोपवे का संचालन न होने से सुरकंडा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से सुरकंडा मंदिर तक लगभग डेढ़ किमी की पैदल दूरी तय कर आवागमन करना पडे़गा।
यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं, जिन्हें आप अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ध्यान में रख सकते हैं।
वैकल्पिक रास्ता
रोपवे बंद होने के कारण, कद्दूखाल से मंदिर तक लगभग 1.5 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई श्रद्धालुओं को पैदल ही तय करनी होगी। यदि आप मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप अपनी यात्रा की योजना दीपावली के अगले दिन या बाद में बना सकते हैं, जब रोपवे फिर से चालू हो जाएगा।