देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

अयोध्या मेें 9वें दीपोत्सव में ध्वस्त हुए पिछले सभी कीर्तिमान, बने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Listen to this article

अयोध्या, 18 अक्टूबर। कहि न जाइ कछु नगर बिभूती, जनु एतनिअ बिरंचि करतूती। सब बिधि सब पुर लोग सुखारी, रामचंद मुख चंदु निहारी॥ भगवान राम की नगरी अयोध्या ने रविवार को छोटी दिवाली के मौके पर मिट्टी के दीयों की जगमगाहट के साथ एक बार फिर इतिहास रच दिया. इस पावन अवसर पर अयोध्या का सरयू तट 26 लाख से अधिक दीयों से रोशन हुआ और रामनगरी ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. रामनगरी में रविवार की सांझ एक बार फिर अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय…कल्पनातीत सौंदर्य दिखा।

योगी सरकार ने राम के चरणों में फिर बनाए दो नए रिकॉर्ड


योगी सरकार ने रामनगरी में रविवार को अपना पुराना सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया। योगी सरकार के नौवें दीपोत्सव में अयोध्या ने फिर से दो नए रिकॉर्ड बनाए। दीपोत्सव 2025 में 26,17,215 (26 लाख, 17 हजार 215) दीप प्रज्ज्वलित किए गए। वहीं दूसरा रिकॉर्ड सरयू मैया की आरती का रहा, जहां एक साथ 2128 वेदाचार्यों, अर्चकों व साधकों ने सरयू मैया की आरती की। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि की तरफ से हुई घोषणा के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हो गए।

इस दृश्य ने न केवल अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता से दुनिया को परिचित कराया, बल्कि भगवान राम के प्रति लोगों की अटूट आस्था को भी दर्शाया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय निवासियों, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 32 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं और जिला प्रशासन ने मिलकर दिन-रात मेहनत की.

मुख्यमंत्री ने किया पूजन व राज्याभिषेक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ रामकथा पार्क अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम- मां सीता, लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न, संकटमोचन हनुमान व ऋषि-मुनियों की आरती उतारी, टीका लगाकर व माला पहनाकर श्रद्धा निवेदित की। इस दौरान ‘राम आए अवध की ओर सजनी…’ समेत अनेक कर्णप्रिय गीत बज रहे थे।

वो गोलियां चलवाते थे, हम दीप जला रहे: CM योगी
अयोध्या दीपोत्सव के अवसर पर श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क में बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दीपक केवल दीपक नहीं हैं; ये 500 वर्षों के अंधकार पर आस्था की विजय के प्रतीक भी हैं. ये दीपक इस बात के प्रतीक हैं कि उन 500 वर्षों में हमें किस प्रकार का अपमान सहना पड़ा और हमारे पूर्वजों को किस प्रकार के संघर्ष करने पड़े. उस समय भगवान श्री राम एक तंबू में विराजमान थे और अब, जब दीपोत्सव का 9वां संस्करण मनाया जा रहा है, भगवान राम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हैं.

2128 वेदाचार्यों ने सरयू आरती कर बनाया रिकॉर्ड
‘श्रीरामलला की उपस्थिति’ में हुए दीपोत्सव में 2128 वेदाचार्यों ने सरयू आरती की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सरयू मैया की आरती उतारी। इस दौरान योगी कैबिनेट के अन्य सहयोगी भी शामिल हुए। यहां अनेक साधु-संतों के साथ अनेक विशिष्ट जनों द्वारा आरती की गई। इसके लिए कई मंच तैयार किए गए थे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने सरयू आरती के रिकॉर्ड की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button