रेलवे में 5800+ पदों पर निकली एनटीपीसी की नई भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवम्बर

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी की नई भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। 21 अक्टूबर से एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी CEN06/2025 विज्ञापन संख्या के अंतर्गत इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 5000 से अधिक पदों पर निकली इस भर्ती में अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन लिए जाएंगे।
रेलवे एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे कुल 5810 पद भरेगा। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों में से हैं, तो इस भर्ती का फॉर्म जरूर अप्लाई करें।
भर्ती के लिए जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम- स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
पदों की संख्या- 5810
ऑफिशियल वेबसाइट-https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing
विज्ञापन संख्या CEN NO.06/2025
आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2025
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2025
योग्यता- ग्रेजुएट
आयुसीमा 18-33 वर्ष। 1 जनवरी 2026 के आधार पर आयुसीमा की गणना होगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया सीबीटी- 1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
सैलरी बेसिक पे 25500-35400/- इसके अलावा अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे।
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://www.rrbcdg.gov.in/uploads/2025/06-NTPCG/062025NTPCG-CEN_Hi.pdf
आवेदन करने का लिंक-https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing
योग्यता क्या चाहिए?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपकी अधिकतम उम्र में रेलवे के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
इस वैकेंसी में एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
अगर आप वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो सीधे लॉगइन करके फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
वहीं अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो New Registration के लिंक पर जाकर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
अब प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें और पार्ट I में मांगी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर दें।
पार्ट II में शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट प्रेफरेंस, भाषा विकल्प आदि का चुनाव करें।
अब फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी श्रेणी के मुताबिक करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन, पीडबल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनोरिटीज या ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और अन्य सभी वर्गों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। स्टेज I क्लियर करने के बाद आरक्षित वर्गों को 250 रुपये और अन्य वर्गों को 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।