खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

इस बार भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ न मिलाकर किया बेइज्जत

Listen to this article

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। क्रिकेट के बाद अब कबड्डी में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ का विगुल बजा दिया है। एशियाई यूथ गेम्स 2025 में भारत की युवा कबड्डी टीम ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि पाकिस्तान को उसकी हैसियत याद दिलाई।

भारतीय कप्तान ने किया पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार
एशियाई यूथ गेम्स के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 81-26 के बड़े अंतर से हराया। मैदान पर भारतीय टीम ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश (83-19) और श्रीलंका (89-16) को मात दी थी, और अब तीनों मैचों में अपराजित रहते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ‘नो हैंडशेक नीति’
इस नो हैंडशेक नीति की शुरुआत एशिया कप 2025 से हुई थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले, लेकिन एक में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। भारतीय टीम ने यह फैसला पाकिस्तान की तरफ से किए गए कायराना पहलगाम हमले की निंदा करते हुए लिया था। ऐसा ही महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भी देखने को मिला। भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button