राम मनोहर लोहिया में नर्सिंग ऑफिसर की 400 से ज्यादा पद रिक्त, 15 दिसम्बर लास्ट डेट

मेडिकल की पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) को मेडिकल ऑफिसरों की जरूरत है। संस्थान ने ग्रुप बी के अतंर्गत इस नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले हैं। एप्लिकेशन लिंक ओपन होने के बाद अभ्यर्थी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 तक इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे।
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने यह भर्ती अभियान 422 पदों को भरने के लिए शुरू किया है। अगर आप आवेदन के योग्य हैं, तो इस भर्ती में जॉब पाने वाले कैंडिडेट्स में आपका नाम भी शामिल हो सकता है।
भर्ती निकाय-राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS)
पद का नाम-नर्सिंग ऑफिसर
पद की संख्या-422
विज्ञापन संख्या-60/Estb-2/Rectt/Dr.RMLIMS/2025
ग्रुप-बी
आवेदन करने की अंतिम तिथि-15 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक
योग्यता-बीएससी नर्सिंग
आयुसीमा-18-40 वर्ष तक।
सैलरी-लेवल 07 के मुताबिक पे बैंड (9300-34800) जीपी-4600 ₹44900-142400 तक प्रति माह सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया-स्क्रीनिंग परीक्षा, मुख्य परीक्षा
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/124757033.cms
शैक्षिक योग्यता: इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से बीएससी (Hons.) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग (पोस्ट सर्टिफिकेट) आदि की डिग्री होनी चाहिए। साथ में स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड भी हो या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ 2 साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयुसीमा: उम्मीदवारों ने कम से कम 18 साल की आयु प्राप्त कर ली हो और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा आयु का न हुआ हो। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को निमायनुसार छूट मिलेगी।
अप्लाई कैसे करें?
इस मेडिकल भर्ती में आवेदन करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर एक्टिव होगा।
यहां आपको अपने वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
अब लॉगइन करके मांगी गई भी जानकारी स्टेप 1 पर भर दें।
स्टेप 2 में शैक्षिक योग्यता, अनुभव, जन्मतिथि और अन्य जानकारियां देनी होंगी।
अब अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, और हस्ताक्षर 1-1 MB के साइज में अपलोड कर दें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और Preview पर क्लिक करके पूरा फॉर्म रीचेक कर लें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 708 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।



