रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिये डिग्री कालेज बिथ्याणी के छात्रों का दल ऋषिकेश रवाना

यमकेश्वर, 28 अक्टूबर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर में पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र, छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
एक नवम्बर से शुरू होगा कार्यक्रम


उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह का आगाज एक नंवबर की सुबह 11 बजे से होगा। इस दौरान जहां उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर की सांस्कृतिक झलक दिखेगी तो वहीं लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण समेत कई कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। नौ दिन तक चलने वाले इस उत्सव में हिमालयी कला, संगीत एवं संस्कृति की झलक नजर आएगी।

महाविद्यालय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में एकल नृत्य में सविता, समूह नृत्य में खुशी, ज्योति, प्राची, आराधना, गुंजन, पूजा व स्केचिंग प्रतियोगिता के लिए मेघा का चयन हुआ। जो उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. गिरिराज, डॉ. सुनील देवराडी, डॉ. हिमानी बडोनी, चेतन भट्ट, डॉ. मानवीर सिंह कंडारी, महेंद्र बिष्ट, बीना देवी, सतीश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। आज सुबह 8 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए महाविद्यालय से ऋषिकेश प्रस्थान कराया।



