सीएम धामी ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की

अल्मोड़ा, 28 अक्तूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा जागेश्वर धाम हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है। धाम के स्वरूप को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा, ताकि धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटन से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो सके। इस दौरान उन्होंने 76.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एवं स्वीकृत छह विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। धामी ने जागेश्वर धाम परिसर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और जागेश्वर धाम मास्टर प्लान की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा जागेश्वर हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है, इसे दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी संबंधित विभाग संपूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने डीएम को कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित कर समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने वृद्ध जागेश्वर को भी जागेश्वर धाम के साथ-साथ विकसित करने के निर्देश दिए। कहा कि,दोनों स्थल पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं।
सरकार का उद्देश्य है कि जागेश्वर धाम न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी वैश्विक पहचान प्राप्त करे। जागेश्वर धाम का समग्र विकास स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसर भी लेकर आएगा।
 
				 
					 Listen to this article
 Listen to this article


