श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र महा अवतार बाबा के दर्शन करेंगे पूर्व राष्ट्रपति

अल्मोड़ा, 28 अक्तूबर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास पर मंगलवार को द्वाराहाट पहुंचे। बुधवार को वह दूनागिरी स्थित महा अवतार बाबा की गुफा में ध्यान साधना कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे।
द्वाराहाट पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति का किया गया स्वागत
द्वाराहाट पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति सीधे भूमकिया स्थित आदि माउंट इको रिसॉर्ट पहुंचे, यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। करीब तीन घंटे के विश्राम के बाद वह योगदा आश्रम पहुंचे और वहां मौजूद संन्यासियों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कृष्ण मंदिर ध्यान केंद्र एवं संन्यासियों के साथ आधा घंटा व्यतीत किया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति कोविंद द्वाराहाट से करीब 18 किलोमीटर दूर दूनागिरि रिट्रीट सेंटर के लिए रवाना हुए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
आज करेंगे महा अवतार बाबा की तपोस्थली के दर्शन
बुधवार को वह महा अवतार बाबा की गुफा जाएंगे। मालूम हो महावतार बाबा की यह गुफा लंबे समय से देश-विदेश के श्रद्धालुओं और विशिष्ट हस्तियों के आकर्षण का केंद्र रही है। इससे पूर्व यहां फिल्म जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत, मनोज बाजपेयी, जैकलीन फर्नांडिस, जूही चावला सहित आरएसएस के रज्जू भैया भी ध्यान साधना के लिए आ चुके हैं।
 
				 
					 Listen to this article
 Listen to this article


