रजत जयंती समारोह में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए डिग्री कालेज बिथ्याणी में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

केएस रावत। प्राचार्य के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर 2025 को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर में पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए महाविद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में कई छात्रों ने भाग लिया, जिसमें ज्योति, अंकिता, स्वर्णिमा व उमेश को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए चयनित किया गया।

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दून में तीन से नौ नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा। रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, बलिदानियों को नमन, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत, रोजगार दिवस, स्वदेशी खाद्य, विकास का सफर आदि विषयों पर आधारित प्रतिदिन अलग-अलग थीम के साथ पूरे जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा, डॉ. गिरिराज, डॉ उमेश त्यागी, डॉ नीरज नौटियाल,डॉ. सुनील देवराडी,डॉ. हिमानी बडोनी, डॉ केशव डबराल, चेतन भट्ट, डॉ. मनवीर सिंह कंडारी, महेंद्र बिष्ट एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



