सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की स्वीकृति

देहरादून, 5 नवम्बर। उत्तराखंड के सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में काम कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है. सार्वजनिक उपक्रमों में सातवां वेतनमान लागू है. ऐसे में सीएम ने इनके नियमित कर्मचारियों को राजकीय कार्मिकों की तरह ही एक जुलाई 2025 से मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी किये जाने को मंजूरी दे दी है.
थराली के देवाल मुन्दोली वाण मोटर मार्ग निर्माण को 32.69 करोड़ धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत 21 अशासकीय महाविद्यालयों में काम कर रहे कार्मिकों को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के आखिरी 4 माह के वेतन भुगतान के लिए 57.14 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है. मां नन्दा राजजात यात्रा से संबंधित कामों/योजनाओं को स्वीकृत किये जाने के लिए राज्य योजना के तहत चमोली जिले के विधानसभा क्षेत्र थराली के देवाल मुन्दोली वाण मोटर मार्ग को बेहतर करने के लिए 32.69 करोड़ रुपए और विकासखण्ड थराली में ग्वालदम-नन्दकेसरी राज्य मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए 15.06 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किया है.
नाबार्ड वित्त पोषण से सम्बन्धित तमाम जिलों के तहत सिंचाई विभाग की तमाम 13 योजनाओं की लागत 30.54 करोड़, तमाम जिलों में सिंचाई विभाग की 16 योजनाओं की लागत 39.05 करोड, कई जिलों में सिंचाई विभाग की 13 योजनाओं की लागत 25.76 करोड़ और कई जिलों में लोक निर्माण विभाग की 31 परियोजनाओं की लागत 175.61 करोड़ की योजना को सीएम ने मंजूरी दी है. इसके अलावा, राज्य योजना के तहत चंपावत जिले के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में पोथ-कोटकेन्द्री-सेलागड मोटर मार्ग के क्षीणा नामक स्थान से सिद्धबाबा मंदिर होते हुए मंगोटी तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य के लिए 20 लाख को मंजूरी दी है.



