
उत्तरकाशी, 5, नवम्बर। प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपनी धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी पहुंचे. उन्होंने यमुना तट पर विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव भी पहुंचे. उन्होंने यमुना मंदिर में मां यमुना के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मां यमुना से देश दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 7 से 16 नवंबर तक चलने वाली सनातन हिंदू एकता पद यात्रा से पहले वह मां यमुना का आशीर्वाद लेने उत्तरकाशी पहुंचे हैं।
त्रिवेणी संगम गंगनानी में की पूजा अर्चना

5 नवंबर बुधवार को प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी धार्मिक यात्रा के तहत हेलीकॉप्टर से यमुनोत्री धाम के निकट त्रिवेणी संगम गंगनानी पहुंचे. उनके साथ प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जय भारत ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. गंगनानी में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और कड़ी सुरक्षा के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कुमार विश्वास ने गंगगानी में पूजा अर्चना की. गंगनानी में यमुना तट पर यमुनोत्री मंदिर समिति, गंगा समिति एवं ऋषि जमदग्नि समिति द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई है.
यमुना की धारा स्वच्छ रहे, यही है मां यमुना का संदेश
इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि जिस तरह से मां यमुना और गंगा की धारा उत्तराखंड से स्वच्छ बह रही है, उसी तरह से दिल्ली समेत बड़े नगरों में मां यमुना की धारा स्वच्छ बहे.
हिंदू राष्ट्र की अलख जगाने मां यमुना और गंगा का लिया आशीर्वाद
खरसाली में मां यमुना मंदिर में की पूजा: इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव पहुंचे और मां यमुना की आरती पूजा अर्चना कर दर्शन किए. उन्होंने कहा कि वह हिंदू राष्ट्र अलख जगाने और सनातन यात्रा की सफलता के लिए श्रीगणेश कर मां यमुना और गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं.
गंगनानी से सनातन यात्रा का शुभारंभ किया धीरेंद्र शास्त्री ने
गंगनानी मंदिर के पुजारी अंकित डिमरी ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास ने अपनी सानातन यात्रा का शुभारंभ किया है. इन बड़ी हस्तियां के आने से यहां का धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा. वहीं गंगनानी में गंगा मंदिर समिति के अंकित डिमरी समेत कई सदस्यों ने प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की पुरजोर मांग की और जमदग्नि ऋषि मुनि महाराज मंदिर समिति की ओर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
दिल्ली से वृंदावन 7 से 16 नवम्बर तक चलेगी पदयात्रा
कहा कि 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गांव-गांव व गली-गली जाकर हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। अब इस देश में तनातनी नहीं सनातनी होंगे, गजवा-ए-हिंद नहीं बल्कि भगवा-ए-हिंद होगा। राम का विरोध नहीं, बल्कि समर्थन करने वालों की जय-जयकार होगी। कहा कि उन्होंने मां यमुना के किनारे संकल्प ले लिया है कि उनके तो रग रग में हिंदू है, रूकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, जो छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि यमुना तट पर एक बड़ा संकल्प लिया गया है।



