
देहरादून, 7 नवम्बर। नौ नवंबर रविवार को राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे देहरादून पहुंच जाएंगे। वह करीब ढाई घंटे दून में रहेंगे।
एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद
एफआरआई में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बीच यहां एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम के लिए यहां राज्य के विकास की झलक दिखाने वाली गैलरी और कई अन्य सजावट की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सुबह करीब 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलिकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) आएंगे। वहीं से भीतर एफआरआई में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां करीब 1:15 बजे तक रहेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वह लौट जाएंगे।
बिना जांच के कोई नहीं पहुंचेगा कार्यक्रम स्थल तक
उत्तराखंड की रजत जयंती पर नौ नवंबर को एफआरआई में होने वाले कार्यक्रम और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसबल को एडीजी ने ब्रीफ किया। निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर कोई भी व्यक्ति बिना जांच के नहीं जा सके। इसके अलावा केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जांच के बाद जाने की अनुमति दी जाए। वहीं, नौ नवंबर को एफआरआई और उसके आसपास क्षेत्र में ड्रोन पर भी रोक लगाई गई।
रेसकोर्स पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में एडीजी इंटेलीजेंस अभिनव कुमार ने कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के हर पहलू से सतर्क नजर रखी जाए। आमजन के प्रवेश और निकासी के लिए बनाए गए प्वांइटों पर हर व्यक्ति की जांच कर पूर्व निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी जाए। कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर सामान न ले जाए।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद निकलने वाली भीड़ के लिए पहले ही सुरक्षा कर ली जाए। सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही पहुंचें। वीवीआईपी कार्यक्रम से पहले ही मार्ग का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि वीवीआईपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। वीवीआईपी रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि स्थानों की बीडीएस और डॉग स्कवॉड टीम से जांच कराई जाए।



