उत्तराखंड राज्य के @ 25वीं जयंती पर डिग्री कालेज बिथ्याणी में कई प्रतियोगिताएं आयोजित

यमकेश्वर, 8 नवम्बर। उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय स्तर पर उत्तराखंड राज्य स्थापना की @25वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

8 नवंबर को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र, छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः मेघा, स्वर्णिमा, प्रीति ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः रीता, मनु, मेघा और सिमरन ने प्राप्त किया। ऐपण प्रतियोगिता मेघा ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ विनय कुमार पांडे, डॉ उमेश त्यागी, चेतन भट्ट,नरेश सिंह राणा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा के अलावा महाविद्यालय के डॉ. गिरिराज सिंह, डॉ राम सिंह सामंत, डॉ नीरज नौटियाल, सुनील प्रसाद, श्रीमती पूजा रानी, डॉ हिमानी बडोनी, डॉ केशव डबराल, चेतन भट्ट, मनवीर सिंह कंडारी, महेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती बीना देवी, सतीश सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



